Sukma News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने से पहले ही पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिए है।
CG Naxal News: सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के पास से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छुपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।
गौरतलब है कि जिले में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इस पर गुरुवार को गादीरास थाना से जिला बल की एक टीम ग्राम जीरमपाल और आस-पास के जंगलों की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान, पुलिस पार्टी को देख कर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कवासी जोगा निवासी भण्डारपदर, थाना भेज्जी, जिला सुकमा के रूप में हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नक्सल संगठन के कोंटा एरिया कमेटी का सदस्य है और भण्डारपदर आरपीसी (रिप्लेसमेंट कमांडर) के पद पर कार्यरत है। आरोपी ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से एक थैले में विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखी थी।
पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में आरोपी के पास से विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किए गए, जिसमें 05 नग जिलेटिन रॉड, 04 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, लगभग 2.5 मीटर कोर्डेक्स वायर, 01 नग टिफिन बम, 01 नग इंजेक्शन सिरिंज और 14 नक्सली पर्चे शामिल हैं।