सुकमा

CG News: वनभूमि पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं, सीमांकन के बाद होगी सख्त कार्रवाई

CG News: इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है और जिले भर में इसी प्रकार से अवैध तरीके से वन भूमि पर किए गए अतिक्रमणों के खिलाफ आगे कार्रवाई भी जारी रहेगी।

less than 1 minute read
Jun 23, 2025
रिजर्व फॉरेस्ट की भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई (Photo source- Patrika)

CG News: रिजर्व फॉरेस्ट की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग सुकमा के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वन भूमि से कब्जा धारी को समझाइश देकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। रविवार को सुकमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत रिज़र्व फारेस्ट सुकमा व गीदम में वन परिक्षेत्र अधिकारी सुकमा और उनकी टीम ने अतिक्रमण कार्रवाई शुरू कर दी है।

CG News: अतिक्रमणों के खिलाफ आगे कार्रवाई भी जारी

वहीं जिले भर में वन भूमियों पर अवैध कब्जा के खिलाफ वन विभाग के द्वारा करवाई किया जाएगा इसके लिए वन विभाग वन भूमिका सीमांकन कर अतिक्रमण किए हुए भूमि को चिन्हित कर उसे पर अवैध कब्जा को खाली कर करवाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है और जिले भर में इसी प्रकार से अवैध तरीके से वन भूमि पर किए गए अतिक्रमणों के खिलाफ आगे कार्रवाई भी जारी रहेगी।

समझाइश देकर अतिक्रमण हटाया गया

CG News: सुकमा वन परिक्षेत्र अधिकारी गुरुवचन सिंह ने बताया कि वन परिक्षेत्र सुकमा के बीट सुकमा के कक्ष क्रमांक आरएफ/162 एवं बीट गीदम के कक्ष क्रमांक आरएफ/119 में किए गए अतिक्रमण स्थल का मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त आरसी दुग्गा एवं वनमण्डलाधिकारी सुकमा अक्षय दिनकर भोसले के निर्देश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सुकमा एवं परिक्षेत्र कर्मचारियों के द्वारा अतिक्रमणकारियों को समझाइश देकर अतिक्रमण हटाया गया।

Published on:
23 Jun 2025 02:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर