CG News: छात्र बुधवार को पोटकेबिन से स्कूल जाने के लिए निकला था। छात्र के द्वारा पूर्व में कभी भी बिना किसी को बताए कही चले जाने का हरकत नहीं किया हैं।
CG News: सुकमा जिले के विकास खण्ड कोंटा फिर एक बार सुर्खियों में आ गया हैं। पोटाकेबिन मराईगुड़ा के छात्र लापता होने की खबर सबको हिला कर रख दिया हैं। पोटाकेबिन अधिक्षक पर भी लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं।
मराईगुड़ा वन में संचालित आवासीय पोटाकेबिन में रहकर पढ़ने वाला छठवीं कक्षा का केल्ला महेश नाम का दिव्यांग छात्र बुधवार को सुबह लगभग दस बजे पोटाकेबिन से स्कूल जाने के नाम पर निकला था, परन्तु छात्र स्कूल नहीं पहुंचा एवं लापता हो गया। इसके पश्चात पोटाकेबिन हाई स्कूल के प्राचार्य ने छात्र अनुपस्थित होने की जानकारी संबंधित अधीक्षक को दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षक सोढ़ी नागेश के द्वारा तीन दिसंबर को स्थानीय मराईगुड़ा में लापता छात्र की खोजबीन की परन्तु छात्र नहीं मिला, छात्र लापता होने के दूसरे दिन अधीक्षक ने परिजनों को इसकी सूचना दी हैं।
पोटाकेबिन अधीक्षक सोढ़ी नागेश: छात्र बुधवार को पोटकेबिन से स्कूल जाने के लिए निकला था , छात्र के द्वारा पूर्व में कभी भी बिना किसी को बताए कही चले जाने का हरकत नहीं किया हैं। इसी कारण पहले रिश्तेदारों व दोस्तों के यहां छात्र को ढूंढने का प्रयास किया गया था। छात्र का कोई पता नहीं चला पाया। इसी कारण थाने में सूचना देने में देर हुई हैं। इसके पश्चात थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई हैं।
पत्रिका की टीम जब मराईगुड़ा पहुंच कर आस पास के ग्रामीणों से चर्चा किया तो ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार के सुबह लगभग ग्यारह बजे लापता छात्र को ऑटो में सवार होकर तेलंगाना के भद्राचलम की ओर जाते देखा गया, प्रत्यक्षदर्शियों के कहने पर छात्र को परिजनों के द्वारा तेलंगाना के भद्राचलम में ढूंढ रहे हैं लेकिन छात्र की कोई सुराग नहीं मिल पाई हैं।
छात्र की लापता होने की सूचना शुक्रवार को दी गई हैं, जिसके बाद मामला दर्ज कर मराईगुड़ा पोटाकेबिन के सीसीटीवी व चौक चौराहों में लगे फुटेज को बारीकी से खंगाला जा रहा हैं और टीम गठित कर तेलंगाना भी भेजा गया हैं। भद्राचलम व दुमागुड़म की पुलिस भी छात्र की खोजबीन कर रहे हैं। जल्द ही छात्र को ढूंढ कर परिजनों को सौंपी जाएगी ।
मराईगुड़ा पोटाकेबिन से बच्चा लापता होने की खबर अधिक्षक ने आज ही मुझे दी मैं, मेरे द्वारा तत्काल मराईगुड़ा पहुंच कर जानकारी थाना में दी गई हुआ, पुलिस छात्र की पतासाजी कर रही हैं, छात्र भद्राचलम में होने की सूचना मिल रही हैं, हमारे द्वारा भी भद्राचलम जाकर छात्र की खोजबीन की जा रही हैं, उच्च अधिकारियों के द्वारा अधिक्षक को कारण बताओं नोटिश दी गई हैं।
पत्रिका ने छात्र के पिता कोल्ला सुधाकर से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि उनके चार बच्चे हैं, सबसे बड़ा महेश हैं, अधीक्षक के माध्यम से चार दिसंबर को बच्चा लापता होने की खबर मिली हैं, तेलंगाना के भद्राचलम व अन्य स्थानों में पिछले तीन दिनों से ढूंढा जा रहा हैं, मगर महेश की कोई पता नहीं चला हैं, महेश के पिता ने गहरा दु:ख जताते हुए पुलिस प्रशासन से मांग किया कि जल्द से जल्द टीम बना कर बच्चे को ढूंढने की प्रयास किया जाय ।
CG News: महेश का सहपाठी पोडियम देवा ने पत्रिका से बताया कि महेश एक पढ़ने में अच्छा व होनहार छात्र हैं, वह नियमित रूप से स्कूल आता हैं, बुधवार की सुबह भी वह स्कूल जाने के लिए ही रेडी होकर निकला था, कई गांव य रिश्तेदारों के यहां जाने की बात महेश ने किसी से नहीं कही थी।