Job: बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर तक और परियोजना समन्वयक भर्ती के लिए 21 अक्टूबर है।
Job: सुकमा जिले में संचालित शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अंग्रेजी, गणित, जीव विज्ञान, भौतिकी एवं रसायन के व्याख्याता के कुल 59 रिक्त पदों पर जिला खनिज न्यास निधि मद से स्थानीय अतिथि शिक्षक के रूप में बेरोजगार युवाओं को सुनहरा अवसर मिला है।
बता दें कि स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदाय कर शैक्षणिक अध्यापन व्यवस्था में सुधार लाये जाने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
आवेदक द्वारा पूर्ण रूप से भरा हुआ अपना आवेदन पत्र स्वय उपस्थित होकर संबंधित प्राचार्य शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल, जिला सुकमा को 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं।
Job: इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा में जिला परियोजना समन्वयक के लिए भर्ती निकली है। इस पद के लिए 21 अक्टूबर 2024 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा में सुबह 10 बजे से वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है।
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपना पूरा नाम, आयु, पत्र व्यवहार का पता, शैक्षणिक योग्यता जैसे दस्तावेजों की कॉपी आवेदन पत्र के साथ मौके पर जाकर इंटरव्यू दे सकते हैं। अपने साथ दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो सहित दिए गए पते पर उपस्थित होना होगा।
पद का नाम : जिला परियोजना समन्वयक
संख्या : 01 पद अनारक्षित
योग्यता : बीई / बीटेक / आईटी / डिप्लोमा / डिग्री या समकक्ष की उपाधि
आयु सीमा : 01 जनवरी 2024 की स्थिति में आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष
वेतनमान : चयनित उम्मीदवार को एकमुश्त संविदा वेतन हर महीने 35000 रुपए दिए जाएंगे।