सुकमा

CG News: सुकमा मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, डीआरजी के तीन जवान घायल, विस्फोटक सामग्री बरामद

CG News: तीन जवान प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर घायल हो गए। घायल जवानों की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। घटना की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
सुकमा मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान घायल (Photo Patrika)

CG News: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया गया है, जबकि डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के तीन जवान प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर घायल हो गए। घायल जवानों की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। घटना की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली।

सुकमा मुठभेड़…

सुकमा-दंतेवाड़ा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। मंगलवार 29 जुलाई की सुबह से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई। एसपी चव्हाण ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी हैं, जवान जंगल में है इसलिए मुठभेड़ स्थल, इसमें शामिल यूनिट्स और अन्य संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा सकती। ऑपरेशन की समाप्ति के बाद विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

अभियान के दौरान हुए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए तीनों जवानों सुकमा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रेफर किया गया है। वहीं सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ स्थल से एक मारे गए नक्सली का शव बरामद किया गया है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गई हैं।

Published on:
30 Jul 2025 10:29 am
Also Read
View All

अगली खबर