Patrika Harit Pradesh Abhiyan: वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में उच्च गुणवत्ता वाले पौधे नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं।
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: वन विभाग की किसान वृक्ष मित्र योजना के तहत सुकमा जिले में इस वर्ष कुल 7 लाख 40 हजार 484 पौधों के रोपण का लक्ष्य तय किया गया है। इनमें से लगभग 7.39 लाख पौधे क्लोनल नीलगिरी (यूकेलिप्टस) प्रजाति के हैं, जिन्हें किसानों द्वारा निजी भूमि पर लगाया जा रहा है। अब तक 4.33 लाख पौधे रोपे जा चुके हैं।
हाल ही में हुई अच्छी वर्षा के चलते पौधरोपण कार्य ने गति पकड़ी है और किसानों की भागीदारी भी बढ़ी है। यह योजना सरकार की एक प्रमुख एग्रो-फॉरेस्ट्री पहल है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि, अनुपयोगी भूमि का उपयोग, पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से निपटना है। वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में उच्च गुणवत्ता वाले पौधे नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं। इन पौधों की आपूर्ति आईटीसी भद्राचलम द्वारा की जा रही है, जो नीलगिरी की विश्वसनीय क्लोनल किस्में तैयार करता है।
वन मंडलाधिकारी अक्षय भोंसले ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे इस योजना से जुड़कर खाली ज़मीन पर वृक्षारोपण करें। इच्छुक किसान अपने स्थानीय वन परिक्षेत्र कार्यालय या वन प्रबंधन समिति से संपर्क कर योजना में पंजीकरण कर सकते हैं।
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: वन विभाग किसानों को गड्ढा खुदाई, रोपण तकनीक और देखरेख संबंधी तकनीकी मार्गदर्शन भी दे रहा है। क्लोनल नीलगिरी पौधे 4-5 वर्षों में परिपक्व होकर औद्योगिक उपयोग योग्य लकड़ी प्रदान करते हैं, जिससे किसानों को अच्छी आमदनी होती है।