सुकमा

एक हार्डकोर इनामी सहित 5 नक्सली गिरफ्तार, कुल्हाड़ी समेत ये घातक हथियार बरामद

Sukma Naxalite arrested: अभियान के दौरान ग्राम पूवर्ती के मिसीपारा और ओईपारा की घेराबंदी कर थाना जगरगुण्डा के प्रकरण में फरार चल रहे पामेड एरिया कमेटी के सक्रिय 05 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

2 min read
Jun 19, 2025
एक हार्डकोर इनामी नक्सली सहित पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

Sukma Naxalite arrested: सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय पामेड़ एरिया कमेटी के 01 हार्डकोर ईनामी नक्सली सहित 05 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार 01 नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 02 लाख रुपए का ईनाम घोषित है।

नक्सल उन्मूलन अभियान तहत मुखबिर के सूचना पर 16 जून को थाना जगरगुण्डा एसडीओपी तोमेश वर्मा जगरगुण्डा के हमराह जिला बल का बल एवं कैम्प पूवर्ती से एसी. अजय त्यागी, एसी. रवि चंदर के हमराह 150 वाहिनी सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी केसो ड्यूटी एवं नक्सल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ग्राम पूवर्ती व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम पूवर्ती के मिसीपारा और ओईपारा की घेराबंदी कर थाना जगरगुण्डा के प्रकरण में फरार चल रहे पामेड एरिया कमेटी के सक्रिय 05 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार नक्सली मुचाकी बुधरा पिता मुचाकी भीमा (पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर ईनामी 02 लाख 35 वर्ष निवासी पूवर्ती ओईपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, माड़वी सोमड़ू पिता माड़वी कोसा (पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया सदस्य) 30 वर्ष निवासी पूवर्ती मिसीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, कुंजाम बिच्चेम पिता कुंजाम हुर्रा (पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया सदस्य) 25 वर्ष, निवासी पूवर्ती मिसीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, माड़वी धुरवा पिता माड़वी दुला (पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया सदस्य) 30 वर्ष, निवासी पूवर्ती डब्बापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा एवं डोडी सोमड़ू पिता डोडी लखमा (पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया सदस्य) 30 वर्ष निवासी पूवर्ती नदमापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा को गिरफ्तार किया।

Sukma Naxalite arrested: पकड़े गये सभी नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत 07 जून को ग्राम पूवर्ती के ग्राम पटेल रामा बोड़के पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर लाठी, डण्डे एवं धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिए गए उनके परिजनों द्वारा बीच-बचाव करने से जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ भी मार-पीट करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहे है एवं घटना में प्रयोग किए गए 01 नग टंगिया व लाठी, डण्डे को बरामद किया गया। घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में अपराध पंजीबद्ध है।

Published on:
19 Jun 2025 01:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर