Sultanpur News: योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर के एसडीएम को सस्पेंड कर दिया है। तहसील परिसर से एंटी करप्शन टीम ने 11 दिन पहले एसडीएम के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर के एसडीम संतोष कुमार ओझा को शासन ने शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया है। बीते 2 दिसंबर को एसडीएम के पेशकार समरजीत पाल को एंटी करप्शन टीम ने तहसील परिसर से 5 हजार की रिश्वत लेते रंग के हाथों गिरफ्तार किया था। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ने पेशकार के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
Sultanpur News: योगी सरकार के भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील के एसडीएम को शासन ने निलंबित कर दिया है। जिससे विभाग में हड़कंप बच गया है। बीते 2 दिसंबर को एसडीएम के पेशकार समरजीत पाल को तहसील परिसर से एंटी करप्शन टीम ने 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। टीम ने पेशकार के खिलाफ गोसाईगंज थाने में केस दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया था। एसडीएम प्रशासन गौरव शुक्ला ने एसडीएम के निलंबन की पुष्टि की है। वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना का कहना है कि शासन स्तर से निलंबित किया गया है। एसडीएम पर जो आरोप लगे हैं। उसकी भी जांच कराई जाएगी।
बीते 2 दिसंबर को तहसील परिसर से एसडीएम के पेशकार समरजीत पाल को एंटी करप्शन टीम ने तहसील परिसर से गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि इसी मामले को लेकर एसडीएम को सस्पेंड किया गया है। क्योंकि यह मामला उनके तहसील परिसर से जुड़ा था।