6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra News: रंगबाज युवक ने पान की दुकान से भीड़ हटाने के लिए ताबड़तोड़ किए फायर, भीड़ भागी तो मजे से खाया पान, चढ़ा पुलिस के हत्थे

Agra News: एक रंगबाज युवक की करतूत देखकर लोग हैरान है। दरअसल यह कोई सामान्य युवक नहीं बल्कि एक प्रॉपर्टी डीलर है। आगरा जिले के थाना हरी पर्वत दिल्ली गेट इलाके के ठीक सामने पान की दुकान पर काफी भीड़ लगी थी। भीड़ को हटाने के लिए इस रंगबाज प्रॉपर्टी डीलर ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग कर दी। पूरा मामला जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Mahendra Tiwari

Dec 13, 2024

Agra News

पुलिस के हत्थे चढ़ा रंगबाज युवक

Agra News: यूपी के आगरा जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले रंगबाज युवक की रंगबाजी को देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल आगरा जिले के हरी पर्वत थाना क्षेत्र के दिल्ली गेट चौकी के ठीक सामने एक मशहूर पान की दुकान है। लोगों के मुताबिक इस दुकान पर पान खाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। बुधवार की देर रात दुकान पर पान खाने पहुंचे प्रॉपर्टी डीलर ने ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से ही दबोच लिया। जिस पिस्टल से रंगबाज युवक ने फायर किया था। पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया।

Agra News: आगरा शहर के शीतल गली इलाके के रहने वाले शिवम भार्गव प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। बुधवार की देर रात वह हरी पर्वत थाना क्षेत्र के दिल्ली गेट स्थित एक पान की दुकान पर पान खाने के लिए आया था। जिस समय यह प्रॉपर्टी डीलर पान की दुकान पर पहुंचा। उस समय वहां पर काफी भीड़ लगी थी। युवक को लगा कि उसे पान खाने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। युवक को पैसे की ठसक और रंगबाजी का नशा इस कदर परवान चढा की कार से नीचे उतरते ही पान की दुकान पर भीड़ देखकर उसने अपनी पिस्तौल निकाल ली। एक के बाद एक करीब पांच राउंड फायर किया। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत फैल गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। मिनटों में पूरा इलाका खाली हो गया।

भीड़ के इधर-उधर हट जाने के बाद युवक दुकान पर पहुंचा और मजे से पान खाया

रंगबाज युवक करीब पांच राउंड फायरिंग करने के बाद जब भीड़ इधर-उधर चली गई। पान लगाने वाला दुकानदार भी भयभीत हो गया। उसकी यह भी हिम्मत नहीं रही कि वह पुलिस को सूचना दे दे। युवक दुकान पर पहुंचा और खुद पान लगाने लगा। उसने पान लगाकर खाया। हालांकि जिस स्थान की घटना है। वहां से महज 10 कम की दूरी पर दिल्ली गेट पुलिस चौकी स्थित है। लेकिन भीड़ में से ही किसी ने पुलिस को इसकी सूचना भी दे दी थी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रंगबाज युवक को गिरफ्तार कर लिया। पिस्टल अपने कब्जे में लेने के बाद उसे थाने ले गई। जहां पर केस दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:CM Yogi: योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 16.80 करोड़ से गोंडा- अमेठी समेत 13 जिलों में बनेंगे, 21 नए गौ संरक्षण केंद्र

चौकी प्रभारी की तहरीर पर युवक के खिलाफ दर्ज हुआ केस

युवक की रंगबाजी और उसके दहशत के कारण पान दुकानदार सहित किसी ने भी पुलिस को इसकी लिखित कोई तहरीर नहीं दिया। मामला भरे बाजार का होने के कारण पुलिस ने इस पूरे मामले को खुद संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी की तहरीर पर शिवम भार्गव के खिलाफ केस दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी जा रही है।