सुरजपुर

Big Fraud: महाठग अशफाक उल्लाह ने कारोबारी से ठगे 95 लाख, कहा था- 10 माह में रुपए डबल कर दूंगा, 8 लोगों पर एफआईआर

Big Fraud: ठगी का शिकार हुए कारोबारी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में दायर किया था परिवाद, कोर्ट के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया एक और अपराध

3 min read
Ashfaq Ullah and his father Jarif ullah

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी अंतर्गत ग्राम शिवप्रसादनगर निवासी महाठग (Big Fraud) अशफाक उल्लाह, उसके पिता समेत अन्य लोग फिलहाल जेल में बंद हैं। उसके द्वारा सरगुजा, सूरजपुर समेत अन्य जिलों के 109 लोगों से करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी का खुलासा हो चुका है। इसी बीच सूरजपुर के एक कारोबारी से 95 लाख की ठगी के मामले में अशफाक उल्लाह, उसके पिता समेत उसके गिरोह के 8 सदस्यों के खिलाफ ठगी का एक और अपराध दर्ज किया गया है। पीडि़त कारोबारी ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। कोर्ट के निर्देश पर अपराध दर्ज हुआ है।

सूरजपुर मेनरोड निवासी दिनेश जैन पिता प्यारेलाल जैन द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में 95 लाख रुपए ठगी (Big Fraud) के संबंध में परिवार दायर किया गया था।

मजिस्ट्रेट के आदेश पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने अशफाक उल्लाह, (Big Fraud) उसके पिता जरीफ उल्लाह, उसकी मां नूरजहां, माहिनूर पति रहमत उल्लाह निवासी शिवप्रसादनगर के अलावा शाहरुख खान पिता इनायत उल्लाह व उसकी पत्नी रजिया खातून निवासी ग्राम करौंदामुड़ा थाना झिलमिली तथा छूटकन उर्फ नजीर हुसैन व उसकी पत्नी आशिया बेगम निवासी ग्राम सोनपुर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 120 बी व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

पीडि़त कारोबारी का कहना है कि अशफाक उल्लाह के पिता जरीफ उल्लाह से उसकी पहचान पिछले 20 साल से थी। जनवरी 2024 में उसकी पुत्री कोमल की सहेली सदफ से अशफाक उल्लाह (Big Fraud) की शादी तय हुई तो अशफाक उसके घर आने-जाने लगा। उसी दौरान जरीफउल्लाह ने कहा कि हम सभी सामूहिक रूप से अडानी ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से काम करते हैं और हमारी कम्पनी में इनवेस्ट करने वाले को 10 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज देते हैं।

Big Fraud: 10 लाख को 10 माह में दोगुना कर दूंगा

अशफाक ने कहा कि आप मुझे 10 लाख दीजिए, मैं 10 माह में आपका पैसा दोगुना (Big Fraud) करके दूंगा। विश्वास जीतने के लिए अशफाक ने अपनी मामी आशिया बेगम से भी बात कराई थी। तब उसने उसके झांसे में आकर 13 जनवरी 2024 को 10 लाख रुपए आशिया बेगम के खाता में ट्रांसफर कर दिया।

उसके बाद फिर उसके घर आए अशफाक ने कहा कि क्या आप लोग मानपुर मे जमीन खरीदना चाह रहे हैं। उसने कहा कि भूमि विक्रेता मेरे पिता जरीफ उल्लाह के खास मित्र है, उनसे ही मुझे पता चला है। उसने कहा कि वह अभी भी वह जमीन दिला सकता है। बस मैं जैसा बोलता हूं करते जाइए।

Big fraud Ashfaq Ullah and his father

अडानी ट्रेडिंग कंपनी में कराया इन्वेस्ट

कारोबारी ने बताया कि अशफाक (Big Fraud) सहित अन्य ने मुझे एक स्कीम बताई कि यदि आप अडानी ट्रेडिंग कम्पनी में पैसे इन्वेस्ट करोगे तो उक्त भूमि को एक तरह से मुफ्त में प्राप्त कर लेंगे। आरोपियों ने कहा कि भूमि के समतुल्य रकम इन्वेस्ट करने पर उन्हें 17 प्रतिशत ब्याज प्रतिमाह मिलेगा।

इससे 5 माह में रकम डबल हो जाएगी और ब्याज की रकम से ही उक्त जमीन की खरीदी (Big Fraud) हो जाएगी। उनकी बातों पर भरोसा कर उसने जनवरी 2024 से मई 2024 तक उनके बताए मुताबिक विभिन्न खातों में 95.05 लाख रुपऐ ट्रांसफर कर दिये थे। उसके बाद रुपए मांगने पर टालमटोल करता रहा। उसने चेक भी दिया, लेकिन वह बाउंस हो गया।

10 करोड़ की कर चुका है ठगी, जेल में है बंद

72 लाख रुपए की ठगी के मामले (Big Fraud) में सूरजपुर कोतवाली में अशफाक अली, उसके पिता जरीफ उल्लाह सहित गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ ठगी के 3 मामले दर्ज हैं। इसके बाद कोतवाली अंबिकापुर में भी अशफाक उल्लाह व अन्य के खिलाफ 73 लाख की ठगी का अपराध दर्ज किया गया है। अशफाक अब तक 10 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है।

Published on:
12 Jun 2025 08:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर