अंबिकापुर. डिप्टी कलेक्टर के शासकीय आवास में चोरी (Theft in Deputy collector house) का मामला सामने आया है। चोरों ने आवास के पीछे का दरवाजा तोडक़र नकदी, जेवरात सहित अन्य सामान पार कर दिया है। घटना के दौरान डिप्टी कलेक्टर अपने गृहग्राम सक्ती जिला गए थे। जब लौटे तो चोरी की बात पता चली। डिप्टी कलेक्टर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
भागीरथी खाण्डे कमिशनर ऑफिस में डिप्टी कलेक्टर (Theft in Deputy collector house) के पद पर पदस्थ हैं। उनका गांधी चौक स्थित एफ-2 अफसर कॉलोनी एसपी बंगला के सामने शासकीय आवास है। वे 6 जून की रात करीब 11 बजे शासकीय आवास का ताला बंदकर अपने गृह ग्राम सकराली थाना व तहसील डभरा जिला शक्ति गए थे।
11 जून को वापस लौटे तो आवास का पीछे का दरवाजा खुला (Theft in Deputy collector house) था और कमरे में रखी अलमारी खुली तथा सामान इधर-उधर बिखरा पडा था। आवास से चोरों ने एक नग एलईडी टीवी, पर्स 3 नग, ट्रीमर 1 नग, ब्लूटूथ कनेक्टेड, वास बेसिन का 2 नग नल चोरी कर ले गए हैं।
डिप्टी कलेक्टर ने शासकीय आवास से नकदी व जेवरात चोरी (Theft in Deputy collector house) होने की भी आशंका जताई है। लेकिन उनकी पत्नी की मौजूदगी नहीं होने के कारण पता नहीं चल पाया है। डिप्टी कलेक्टर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए), 331 (4) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Published on:
12 Jun 2025 08:05 pm