सुरजपुर

Big incident: नपं अध्यक्ष की बाड़ी में डबरी में मिली 6 वर्षीय बालिका की लाश, जिंदा होने की आस में नानी भी कूदी

Big incident: खेलने के दौरान बालिका के डबरी में गिरने से मौत, नानी के साथ रहती थी बालिका, नानी ने शव देखा तो उसे निकालने डबरी में कूद गई

2 min read
Girl child dead body

जरही. सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही क्षेत्र स्थित एक डबरी में डूबने 6 वर्षीय बालिका की मौत (Big incident) हो गई। वह अपनी नानी के साथ रहती थी। बालिका एक दिन पहले ही घर से अचानक लापता हो गई थी। परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। इसी बीच उसका शव नगर पंचायत अध्यक्ष के घर की बाड़ी में बनी डबरी में मिली। जब नानी ने देखा तो उसके जिंदा होने की आस में वह भी डबरी में कूद गई। इस दौरान लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और जान बचाई।

Girl child Santoshi

नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष के घर के पास ही एक 6 वर्षीय बालिका संतोषी अपनी नानी मोहरमनिया के साथ रहती थी। सोमवार की शाम को वह घर के पास खेलते-खेलते अचानक लापता (Big incident) हो गई। परिजन ने आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला।

Girl dead body found in pond

मंगलवार की सुबह 5 बजे परिजन को नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े के वार्ड 15 में स्थित घर की बाड़ी में बनी डबरी में बच्ची का शव दिखाई दिया, जिसके बाद शोक की लहर (Big incident) फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

Big incident: डबरी में कूद गई नानी

घटनास्थल पर पहुंची नानी ने जब डबरीनूमा कुएं में गिरी नातिन (Big incident) को देखा तो वह उसके जिंदा होने की आस में उसे निकालने कूद गई।

इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बच्ची का भी शव बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि खेलते-खेलते डबरी के पास आ जाने से उसमें गिरकर बालिका की मौत हो गई थी।

Published on:
18 Jun 2025 05:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर