Big incident: शराब दुकान से कुछ दूरी पर ही स्थित है डबरी, युवक घूम-घूम कर बेचता था बर्तन, बकाए रुपयों की करने निकला था वसूली
बिश्रामपुर. Big incident: सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर में स्थित शराब दुकान के सामने डबरी में औंधे मुंह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों (Big incident) में मिला है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। पुलिस ने शव को निकलवाकर पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया। परिजनों का कहना है कि मृतक को मिर्गी की भी बीमारी थी।
इस मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 जेएमक्यू कॉलोनी निवासी 39 वर्षीय प्रमोद उर्फ लाला सोनी पिता स्व. रामजी सोनी घूम-घूम कर बर्तन बेचता था। उधार में दिए गए बर्तनों के बकाया रुपए का तगादा करने वह गुुरुवार की सुबह निकला था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा (Big incident) था।
इधर उसके परिजन परेशान थे। इसी बीच शुक्रवार की सुबह उसकी लाश (Big incident) ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर में स्थित शराब दुकान के समीप डबरी में औंधे मुंह संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।
शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। पीएम कराने के पश्चात पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
परिजन ने बताया कि युवक मिर्गी बीमारी से पीडि़त था और संभवत: शौच उपरांत डबरी के पास गया होगा, इसी दौरान मिर्गी का दौरा पडऩे से वहीं गिर गया और उसकी मौत (Big incident) हो गई होगी। हालांकि मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी।