सुरजपुर

Bus stand scam case: हाईटेक बस स्टैंड में घोटाला करने वाले नपा के 2 पूर्व CMO सस्पेंड, इनमें एक है महिला

Bus stand scam case: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने जारी किया सस्पेंशन ऑर्डर, पदस्थापना के दौरान पद का दुरुपयोग करते हुए की थी वित्तीय गड़बड़ी

less than 1 minute read
Surajpur bus stand

सूरजपुर. सूरजपुर जिले से एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। जिले के नगरीय निकाय से जुड़े 2 पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारियों पर गंभीर अनियमितताओं (Bus stand scam case) के चलते विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए निलंबन की कार्रवाई की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए नगरपालिका के तात्कालीन सीएमओ बसंत बुनकर और मुक्ता सिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों पर सेवा काल के दौरान पद का दुरुपयोग करने और वित्तीय गड़बडिय़ों में संलिप्त रहने का आरोप है।

सूत्रों के अनुसार बसंत बुनकर और मुक्ता सिंह चौहान ने सूरजपुर नगरपालिका में पदस्थापना के दौरान नगर की सार्वजनिक संपत्ति का गलत इस्तेमाल करते हुए हाईटेक बस स्टैंड (Bus stand scam case) परिसर में दुकानों का निर्माण व भुगतान में अनियमितता बरती थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को उनके पद से निलंबित कर दिया है।

निलंबन आदेश जारी होते ही जिले के नागरिकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भी इस मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि अन्य मामले में भी जांच (Bus stand scam case) के बाद कार्यवाही हो सकती है।

Bus stand scam case: यहां किए गए अटैच

निलंबन (Bus stand scam case) की अवधि में बसंत बुनकर और मुक्ता सिंह चौहान दोनों को संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन क्षेत्रीय कार्यालय अंबिकापुर में अटैच किया गया है। हालांकि इस कार्यस्थल में इन्हें कोई नीतिगत या वित्तीय अधिकार नहीं दिए जाएंगे। विभाग की ओर से यह भी संकेत दिए गए हैं कि जांच पूरी होने के बाद विभागीय या कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
20 Jun 2025 08:53 pm
Published on:
20 Jun 2025 08:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर