सुरजपुर

Conversion latest news: हिंदू रीति-रिवाज की जगह दूसरे धर्म से कर रहा था मां का दशगात्र, जमकर हंगामा, एक धर्म विशेष के 12 गिरफ्तार

Conversion latest news: घर में पहुंचकर हंगामा कर रहे धर्म विशेष के 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, दशगात्र कार्यक्रम अपने धर्म के अनुसार करने का डाल रहे थे दबाव

2 min read

रामानुजनगर. Conversion latest news: रामानुजनगर थाना अंतर्गत ग्राम सुरता में धर्म विशेष के एक दर्जन लोगों द्वारा एक मृत महिला का दशकर्म उनके धर्म अनुसार (Conversion latest news) करने के लिए परिवार पर दबाव डालकर जमकर हंगामा किया गया। इससे गांव का माहौल बिगड़ गया, फिर हिंदू संगठन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामले में धर्म विशेष के सभी 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरता निवासी कन्हैयालाल 18 अगस्त को अपनी मां का दशगात्र दूसरे धर्म के रीति-रिवाज अनुसार कर रहा था। जबकि उसी के परिवार के अन्य सदस्य हिन्दू रीति-रिवाज से यह कार्य कर रहे थे। परिजन व गांव वाले कन्हैयालाल को हिन्दू रीति-रिवाज से ही दशगात्र करने की बात कही, लेकिन वह नहीं माना और कहने लगा कि मैंने दूसरा धर्म (Conversion) अपना लिया है।

इसी बीच उसके घर में धर्म विशेष के 1 दर्जन लोग पहुंच गए और परिवार के अन्य सदस्य पर उन्हीं के धर्म अनुसार दशगात्र करने(Conversion latest news) का दबाव डालते हुए हंगामा करने लगे। ऐसा करते हुए वे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए।

यह देखकर गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान परिजन व ग्रामीण जन आक्रोशित हो गए। वे सभी बाहरी तत्व घर में चल रहे दशगात्र कार्यक्रम को उन्हीं के धर्म के अनुसार (Conversion latest news) करवाना चाहते थे, लेकिन परिवार के अन्य सभी सदस्य इसलिए तैयार नहीं हो रहे थे।

(Conversion latest news) हिंदू संगठन को दी गई जानकारी

इसी बीच ग्रामीणों ने मामले की जानकारी हिन्दू संगठन को दी। इस पर हिन्दू संगठन से जुड़े जयप्रकाश उपाध्याय, राजलाल राजवाड़े, सुमंत साहू, अजय सिंह, मोहन अग्रवाल, रामप्रताप साहू, सुनील साहू, शशांक दुबे, संजीव गुप्ता, सुंदरलाल सिंह, अनूप दुबे, राजेश साहू व अन्य लोग मौके पर पहुंचे व पूरे मामले की जानकारी लेकर इसकी सूचना (Conversion latest news) पुलिस को दी।

इन आरोपियों पर की गई कार्रवाई

रामानुजनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे धर्म विशेष (Conversion latest news) के 12 लोग राजा कर पिता राजेश कर उम्र 31 वर्ष, राजेश कर उम्र 53 वर्ष, समय सिंह पिता स्व. रुपसाय उम्र 48 वर्ष, रुपेश कर पिता राजेश्वर उम्र 25 वर्ष, ऋतिक पिता राजकुमार सोनवानी उम्र 22 वर्ष निवासी चंदरपुर,

विक्की सोनवानी पिता आशीष सोनवानी उम्र 19 वर्ष निवासी बडक़ापारा सूरजपुर, विनोद सिंह पिता बालसाय उम्र 25 वर्ष जेलपारा सूरजपुर, सुनील कश्यप पिता स्व. शंकरलाल कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी कुरमी महुआपारा सूरजपुर, पप्पू देवांगन पिता ठाकुर प्रसाद 24 वर्ष, अशोक कुमार भगत पिता भजन राम उम्र 52 वर्ष निवासी केतका,

रामसाय पिता सपूरन उम्र 46 वर्ष निवासी मोहनपुर व ब्रह्म देवांगन पिता मोतीलाल उम्र 27 वर्ष निवासी लांजित ओडग़ी पकडक़र थाने ले आई। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर सभी 12 आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।

Published on:
20 Aug 2024 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर