सुरजपुर

Crime news: कोल माइंस में 30-35 हथियारबंद नकाबपोशों ने बोला धावा, कर्मचारियों को दी धमकी, फिर काटकर ले गए लाखों के केबल

Crime news: हथियार अड़ाकर डकैती स्टाइल में वारदात को दिया अंजाम, समय पर त्रिपुरा बटालियन के जवानों को नहीं मिल पाई जानकारी, कोल मााइंस अधिकारियों ने लिया जायजा

2 min read
Balrampur coal mines (Photo- Patrika)

बिश्रामपुर। बलरामपुर खदान में बुधवार की देर रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 30-35 की संख्या में घुसे हथियार बंद नकाबपोशों ने कर्मियों को धमकी (Crime news) देते हुए एक तरफ चुपचाप बैठने कहा। फिर खदान में मशीन को पॉवर सप्लाई देने बिछाई गई लाखों की ट्रेलिंग केबल काट ले गए। घटना के बाद खदान के सब एरिया मैनेजर, सुरक्षा अधिकारी व मैनेजर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं।

गौरतलब है कि कुम्दा सहक्षेत्र का बलरामपुर भूमिगत खदान सीटीओ के अभाव में गत दिनों एक जुलाई से कोयला उत्पादन बंद पड़ा है। बुधवार को रात्रि पाली में खदान में पंप सहित अन्य कार्य करने वाले मजदूर थे। तभी मध्य रात्रि में ढाई दर्जन से अधिक नकाबपोश केबल चोर मुहाड़े से खदान के भीतर प्रवेश (Crime news) कर गए।

ये भी पढ़ें

Hotel owner beaten case: बीच शहर होटल संचालक और गार्ड की पिटाई करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, अन्य अब भी फरार

यहां काम पर उपस्थित पंप ऑपरेटर घूरन राम का बदमाशों ने घड़ी व मोबाइल लूटा, फिर ड्यूटी में उपस्थित अन्य कर्मियों को कट्टा, गड़ासा, तलवार व सब्बल से धमकाते हुए एक तरफ बैठने कहकर खदान के तीन डीप 74 लेबल में एलएचडी मशीन को पॉवर सप्लाई के लिए लगाए गए ट्रेलिंग केबल को काटा।

फिर केबल को खुद ढोकर बाहर निकाल ले भागे। बदमाशों (Crime news) ने करीब डेढ़ से 200 मीटर केबल काटा है, जिसकी कीमत साढ़े 3 से 4 लाख रुपए आंकी जा रही है।

दोनों खदान बंद, कर्मचारी बैठकर ले रहे वेतन

वर्तमान में कुम्दा सहक्षेत्र की दोनों खदान में कोयला उत्पादन बंद होने से यहां कर्मचारी आराम कर कंपनी से पूरी हाजिरी प्राप्त कर रहे हैं। खदान में कई वर्कर ऐसे भी हैं, जो हाजिरी लगाकर घर चले जा रहे हैं। बुधवार रात घटित घटना में बताया गया कि 30 से अधिक की संख्या में जब चोर खदान में प्रवेश (Crime news) किए तो किसी को भनक तक नहीं लगी।

यदि किसी कर्मचारी ने चोरों को खदान में घुसते देखा होता और इसकी सूचना समय पर सुरक्षा अमले को दे दी होती। वहीं दो किलोमीटर के दायरे में स्थित कुम्दा 7/8 खदान में त्रिपुरा बटालियन के हथियार बंद जवान ड्यूटीरत थे, जो मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ सकते थे।

Crime news: समय पर नहीं दी गई जानकारी

इतनी बड़ी संख्या में चोरों के खदान में घुसने के बाद मामले (Crime news) की जानकारी समय पर नहीं मिलने से स्पष्ट है कि अधिकारी कर्मचारी या तो खदान में नहीं थे और यदि थे तो सभी आराम की मुद्रा में थे। तभी चोर खदान से भीतर प्रवेश कर भारी भरकम केबल को खदान से आसानी से ले गए।

इधर लगातार चोरी की घटनाओं के बाद बिश्रामपुर पुलिस भी सतर्कता बरत रही है। पुलिस की अलग अलग टीम रात्रि गश्त कर रही है। यदि चोरों के खदान में घुसने की सूचना पुलिस को भी मिली होती तो शायद यह घटना नहीं होती या फिर चोर पकड़ लिए जाते लेकिन लापरवाही से इतनी बड़ी घटना (Crime news) घटित हो गई।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए आरोपी

खदान परिसर में अलग अलग स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसमें चोर (Crime news) खदान परिसर में घुसते और बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। खदान प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा है।

क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण ने बताया कि उन्हें रात्रि सवा 2 बजे सूचना मिली।सूचक ने उन्हें बताया कि बलरामपुर खदान में 30-35 की संख्या में चोर घुसे थे और केबल ले गए हैं।

ये भी पढ़ें

Loot gang leader arrested: नक्सलियों की वेशभूषा में की थी 2.20 लाख की लूट, गिरोह का सरगना 3 साल बाद बिहार से गिरफ्तार

Published on:
17 Jul 2025 09:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर