सुरजपुर

Hemp smuggling: बोलेरो में छिपाकर ले जा रहे थे 80 किलो गांजा, कीमत है 24 लाख, 2 तस्कर गिरफ्तार, ऐसे पकड़ में आए

Hemp smuggling: मौका पाकर फरार हुए एक अन्य आरोपी की तलाश जारी, तिराहे पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर

2 min read
2 hemp smugglers arrested

बिश्रामपुर. मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सूरजपुर जिले की जयनगर पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। ग्राम पंचायत जमदेई तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बोलेरो वाहन से 80 किलो से अधिक गांजा (Hemp smuggling) बरामद किया गया है। इसकी कीमत करीब 24 लाख रुपए आंकी जा रही है। इस मामले में 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।

जयनगर पुलिस ने बताया कि रविवार को वाहन जांच अभियान (Hemp smuggling) पुलिस टीम द्वारा चलाया जा रहा था। इसी दौरान लखनपुर की ओर से आ रही बोलेरो क्रमांक सीजी 12 बीसी 3785 को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया। लेकिन चालक ने पुलिस को देखकर वाहन को वापस मोडऩे की कोशिश की, जिससे पुलिस को शक हुआ।

फिर सक्रिय हुई टीम ने वाहन की घेराबंदी की। इसी बीच बोलेरो में बैठा एक व्यक्ति मौका पाकर जंगल की ओर भाग निकला, जबकि वाहन में सवार दो अन्य 24 वर्षीय ओमप्रकाश बसोर पिता फूलचंद राम व 40 वर्षीय मोतीलाल बसोर पिता बुद्धूराम दोनों निवासी ग्राम बगदरी चांदो थाना लखनपुर को हिरासत में लेकर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली।

Hemp smuggling: बोलेरो से निकला 80 किलोग्राम गांजा

तलाश में बोलेरो से 80 किलो से अधिक गांजा (Hemp smuggling) बरामद हुआ, जिसे छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है। कार्रवाई में जयनगर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, एसआई सोहन सिंह, एएसआई विशाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुकेश्वर वर्मा, आरक्षक विकास मिश्रा, सुरेश साहू, रवि राजवाड़े, नगर सैनिक मुजाहिद हुसैन, जहांगीर आलम और नोहर साय राजवाड़े शामिल रहे।

सप्लाई चेन की जांच कर रही पुलिस

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि गांजे (Hemp smuggling) का इतना बड़ा खेप कहां से लाया गया और इसकी सप्लाई कहां होनी थी। पुलिस ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी)(2)(सी), 29 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Published on:
23 Jun 2025 09:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर