16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Protest to Jam NH: Video: पहाड़ी कोरवा आत्महत्या मामला: सर्व आदिवासी समाज ने एनएच जाम कर की नारेबाजी, 2 करोड़ मुआवजा समेत की ये 7 मांगें

Protest to Jam NH: पहाड़ी कोरवा के परिजनों को 2 करोड़ रुपए मुआवजा देने समेत आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े, मौके पर पुलिस बल मौजूद

NH Jammed
Tribal society jammed NH

राजपुर. बलमरामपुर-रामानुजगंज जिले के बरियों चौकी अंतर्गत भेस्की गांव में पहाड़ी कोरवा की आत्महत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सर्व आदिवासी समाज (Protest to Jam NH) ने एनएच-343 पर बरियों-धौरपुर मार्ग के पास चक्काजाम किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। उन्होंने मृत पहाड़ी कोरवा के परिजनों को 2 करोड़ रुपए का मुआवजा देने समेत 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

कलेक्टर को दिए ज्ञापन (Protest to Jam NH) में सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि विनोद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल एवं उनके सहयोगियो ने भू-बिचौलियों के माध्यम से शिवा एवं कमला देवी के नाम पर पहाडी कोरवा एवं अन्य आदिवासियों की सैकड़ों एकड़ भूमि को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा ली है।

वहीं ग्राम भेस्की निवासी पहाड़ी कोरवा भइरा को प्रताडित कर आत्महत्या करने पर विवश कर दिया। आदिवासी व्यक्ति को जिन्दा क्रशर में डाल कर हत्या कर दी गई। इस संबंध में उन्होंने 7 सूत्रीय मांगें की। सर्व आदिवासी समाज के चक्काजाम के दौरान एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन (Protest to Jam NH) लग गई। पुलिस बल उन्हें समझाने का प्रयास करती रही।

ये भी पढ़ें: Blown in river: नदी में बह गए थे 4 लोग, 24 घंटे बाद मिला महिला का शव, 48 घंटे बाद भी मां-बेटे समेत 3 लापता

Protest to Jam NH: ये हैं 7 मांगें

सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि आत्महत्या कर चुके भइरा के परिजन को 2 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि डीएमएफ फंड या आरोपी विनोद अग्रवाल की संपत्ति कुर्क कर प्रदान की जाए।

ग्रामीण जुबरो की भूमि को विनोद अग्रवाल द्वारा शिवा के नाम रजिस्ट्री कराई गई। इसे निरस्त किया जाए तथा इसमें शामिल सभी आरोपियों (Protest to Jam NH) के विरुद्ध एसडीएससी एक्ट की धारा 3 (1) (एफ) 3 (1) (द) 3 (2) (वीए) जोडक़र गिरफ्तार किया जाए।

उन्होंने कहा कि आरोपी विनोद अग्रवाल द्वारा आदिवासी बोदरो पिता धीरसाय गोंड को 3 साल पूर्व क्रशर में जिंदा डालकर हत्या कर दी गई थी। इस प्रकरण को फिर से ओपन कर इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ एसटीएससी एक्ट के तहत एफआईआर कर गिरफ्तार किया जाए।

ये भी पढ़ें:42 crore fraud: आरवी ग्रुप ने 130 शिक्षक-कर्मचारियों से की 42 करोड़ की ठगी, महंगे होटलों में दी पार्टी, बताई स्कीम और रुपए लेकर हुए फरार

रजिस्ट्रियां की जाए निरस्त

सर्व आदिवासी समाज (Protest to Jam NH) ने मांगों के क्रम में कहा कि विनोद अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल द्वारा ग्राम भेस्की निवासी सोमार साय, घासी, चमार साय, गोदरो, भोला, बईगा ग्राम बरियों की कुबेर साय समेत अन्य लोगों की सैकड़ों एकड़ जमीन शिवा व कमला के नाम फर्जी रजिस्ट्री कराई गई है। इसे निरस्त कर जमीन वापस दिलाई जाए। वहीं ग्राम भेस्की, बरियों, बघिमा, घोरघडी, डिगनगर में संचालित सभी क्रशरों जांच कर अवैध लीज को निरस्त किया जाए।

इसके अलावा कृष्णा एवं सोमारी की संयुक्त खाते की भूमि (Protest to Jam NH) को सह खातेदार कुबेर को अगवा कर छल-कपट से विनोद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, सुनिल अग्रवाल, सुदामा उर्फ बाबुलाल श्रीवास्तव, उदय कुमार शर्मा, कमला देवी, राहुल सिंह, यशवंत कुमार द्वारा फर्जी रजिस्ट्री करा ली गई है। इस संबंध में बरियों चौकी में दिए गए आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग शामिल है।