सुरजपुर

Knife attack: दोस्त से बोला- जरा मेरे घर तो आना, जब पहुंचा तो युवक ने चाकू से कर दिया हमला

Knife attack: अन्य दोस्तों के साथ घायल व आरोपी गए थे पिकनिक मनाने, लौटने के दौरान किसी बात को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने आरोपी, उसके माता-पिता समेत 6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया अपराध

less than 1 minute read

बिश्रामपुर। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाकर लौट रहे 2 युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद घर पहुंचकर एक युवक ने दोस्त को घर पर बुलाकर पहले खूब गाली-गलौज की। फिर अचानक चाकू (Knife attack) निकाल कर उस पर हमला कर दिया, जिससे युवक को चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी व उसके माता-पिता समेत 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर स्थित शासकीय अस्पताल के पीछे निवासी अनुग्रह शिंदे पिता विनय शिंदे साईं बाबा कॉलेज अंबिकापुर का छात्र (Knife attack) है। वह अपने दोस्तों राहुल यादव, रोहित तिवारी, आकाश सिंह व अभिषेक कश्यप के साथ बुधवार को लिब्रा वॉटर फॉल पिकनिक मनाने गया था।

वापसी में अनुग्रह शिंदे का आकाश सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आकाश ने फोन कर उसे अपने घर ग्राम सतपता बुला लिया। जब वह घर पहुंचा तो आकाश (Knife attack) और उसके परिजनों ने उसके साथ जमकर गाली गलौज की।

इसी बीच आकाश सिंह ने अचानक अनुग्रह के ऊपर चाकू से हमला (Knife attack) कर दिया। हमले में अनुग्रह शिंदे को चोटें आई हैं। घटना बुधवार रात्रि दस बजे की बताई गई है।

Knife attack: पुलिस ने दर्ज किया अपराध

पुलिस ने घायल युवक की रिपोर्ट (Knife attack) पर आरोपी आकाश सिंह, उसके पिता कन्हैया सिंह, चाचा दिनेश सिंह, भाई कन्नू सिंह, चाची संगीता और मीना निवासी ग्राम पंचायत सतपता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 191 (3), 296, 351 (3) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Published on:
22 May 2025 09:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर