सुरजपुर

Mule account: म्यूल बैंक खातों में 4.45 लाख रुपए ठगी की रकम का हुआ ट्रांजेक्शन, 2 आरोपी गिरफ्तार

Mule account: पुलिस ने आरोपियों के म्यूल बैंक अकाउन्ट नंबरों एवं उनके मोबाइल नंबरों को किया सीज, आरोपियों को भेजा गया जेल

2 min read
2 Mule account holders arrested

सूरजपुर। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगों (Mule account) के नेटवर्क में शामिल 2 आरोपियों को पकड़ा है। ये आरोपी साइबर ठगों के लिए म्यूल बैंक अकाउंट, एमटीएम कार्ड व मोबाइल सिम उपलब्ध कराते थे। आरोपियों के ऐसे 2 बैंक अकाउंट की पहचान की गई है, जिसमें 4 लाख 45 हजार 551 रुपए से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है। आरोपियों के म्यूल बैंक अकाउन्ट नंबरों एवं उनके मोबाइल नंबरों को सीज किया जा चुका है।

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल में स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं में संचालित लेयर-1 पर कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस मुख्यालय से शिकायत (Mule account) प्राप्त हुई थी।

इसमें म्यूल अकाउंट (Mule account) खाता धारक मुकेश देवांगन निवासी ग्राम केवरा भैयाथान व ग्राम महगंवा सूरजपुर निवासी सूरज प्रसाद सारथी के बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा सूरजपुर के अकाउंट शामिल थे।

2 accused arrested

मामले (Mule account) में कोतवाली पुलिस ने धारा 413, 420 व 120बी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना के दौरान पाया कि म्यूल एकाउंट खाता धारक मुकेश देवांगन व सूरज प्रसाद सारथी के खाते में अलग-अलग राज्य से संबंधित साइबर क्राइम में ठगी की गई रकम 4 लाख 45 हजार 551 रुपए का लेन-देन किया गया है।

Mule account: 2 आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद आरोपी मुकेश देवांगन पिता दरोगू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम केवरा थाना झिलमिली व सूरज प्रसाद सारथी पिता गुरु प्रसाद उम्र 25 वर्ष ग्राम महगंवा थाना सूरजपुर को गिरफ्तार (Mule account) कर लिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एसआई मनोज सिंह, एएसआई सुमन्त पाण्डेय व उनकी टीम सक्रिय रही।

Published on:
05 Jun 2025 08:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर