CG Crime News: सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कुमदा बस्ती में बुधवार रात पिता-पुत्र ने एक साथ शराब पी।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कुमदा बस्ती में बुधवार रात पिता-पुत्र ने एक साथ शराब पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई। नशे में धुत बेटे अहिबरन सिंह ने गुस्से में आकर डंडे से अपने पिता बेचन सिंह (50 वर्ष) पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाने का काम शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में नशे की लत के चलते इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिससे क्षेत्र में चिंता का माहौल है।