Tennis News

China Open: नए कोच के मार्गदर्शन में नाओमी ओसाका का विजयी आगाज

China Open: जापान की नाओमी ओसाका ने बीजिंग में खेले जा रहे चाइना ओपन में शानदार आगाज किया है और दूसरे दौर में जगह बना ली है।

less than 1 minute read

China Open: चार बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने बीजिंग में खेले जा रहे चाइना ओपन में शानदार आगाज किया और दूसरे दौर में जगह बनाई। 2019 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहीं ओसाका ने अंतिम-128 राउंड में इटली की लूसिया ब्रॉनजेटी को 6-3, 6-2 से हराया।

26 वर्षीय ओसाका इस टूर्नामेंट में नए कोच पैट्रिक मौराटोग्लू के मार्गदर्शन में पहली बार उतरी हैं। पैट्रिक इससे पहले महान अमरीकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्सन के कोच थे। अब उनका अगला मुकाबला कजाकिस्तान की 21वीं वरीय खिलाड़ी यूलिया पुत्निसेवा से होगी, जिन्हें पहले दौरा में बाई मिली।

Updated on:
26 Sept 2024 12:35 pm
Published on:
26 Sept 2024 09:42 am
Also Read
View All

अगली खबर