आईसीसी ने रोजर फेडरर को नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज की रैकिंग दी। साथ ही सचिन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है।
नई दिल्ली। टेनिस की दुनिया में इस समय साल का तीसरा ग्रैंडस्लैम विंबलडन खेला जा रहा है। जहां स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप है। फेडरर ने जीत के साथ क्वार्टरफाइनल का सफर तय कर लिया है। वे जिस तरह से फॉर्म में है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि वे एक और ग्रैंडस्लैंम खिताब जीतने के बेहद करीब है। फिलहाल विश्व टेनिस रैंकिंग में नंबर दो पर काबिज फेडरर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बताया है। जो सुर्खियों में है। जानें क्या है इसका पूरा माजरा...
16वीं बार क्वार्टरफाइनल में फेडरर-
दरअसल सोमवार को विंबलडन के मौजूदा चैंपियन रोजर फेडरर ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुए 16वीं बार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतिष्ठित ग्रैंडस्लैंम को आठ बार जीतने वाले फेडरर ने फ्रांस के गैरवरीयता प्राप्त एड्रियन मानारिनो को एक घंटे 45 मिनट तक चले मैच में 6-0, 7-5, 6-4 से हराया। इस मुकाबले में फेडरर ने अपने अनुभव का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए दमदार प्रदर्शन किया था।
टेस्ट रैकिंग में नंबर वन बताया-
मानारिनो से हुए मुकाबले में फेडरर ने क्रिकेट की तकनीक का बखूबी इस्तेमाल किया। जिसका वीडियो विंबलडन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से फेडरर के फॉरवर्ड डिफेंस की रेटिंग पुछी थी। जिसका जवाब देने में आईसीसी ने भी कोई देरी नहीं की। आईसीसी ने जवाब देते हुए फेडरर को टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बताया।
सचिन के साथ शेयर की तस्वीर-
आईसीसी ने रैकिंग देने के साथ-साथ फेडरर की सचिन तेंदुलकर के साथ की एक तस्वीर भी शेयर की। इस तस्वीर में सचिन तेंदुलकर और रोजर फेडरर को स्पाइडरमैन की पोशाक दिखाया गया। साथ ही कैप्शन दी गई कि जब महानता को महानता पहचान ले। अब देखना है कि आईसीसी से नंबर वन की रैकिंग हासिल करने वाले रोजर फेडरर का विंबडलन का खिताब जीत पाते है या नहीं।