टीकमगढ़

एमपी में दलित युवक बेरहमी से हत्या, जमीन विवाद में लाठियों से पीट पीटकर मार डाला

Dalit Brutal Murder : जमीन विवाद के चलते एक दलित युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक को लाठियों से पीट पीटकर बेरहमी से मारा गया है।

2 min read

Dalit Brutal Murder : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले चंदेरा थाना इलाके के मैंदवारा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक दलित युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक को लाठियों से पीटपीटकर बेरहमी से मारा गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी है।

इधर, पुलिस की तफ्तीश के अनुसार, मारे गए युवक की पहचान 30 वर्षीय उमेश अहिरवार के रूप में हुई है। वहीं, मृतक के भतीजे धनीराम अहिरवार ने गांव के धर्मपाल यादव और दो अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, आरोपियों ने भी घटना के बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया है।

भीम आर्मी ने मांगी परिवार के लिए सुरक्षा

घटना को लेकर भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया है। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष संजू चौधरी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि टीकमगढ़ जिले में दलित समाज पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। भीम आर्मी ने पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैय्या कराने की मांग की है। संगठन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तीन आरोपियों पर केस दर्ज

मामले को लेकर चंदेरा थाना प्रभारी नीतू खटीक का कहना है कि, शिकायत के आधार पर 3 आरोपियों के खिलाफ हत्या के साथ साथ अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Published on:
03 May 2025 12:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर