10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां नालों में टंगी है नींबू मिर्ची, ‘गंदगी’ को किसी की नजर न लगे

Strange Trick : नालों में कचरे के अंबार से ऊबे शहरवासी। सफाई न होने से लोगों ने किया अनोखा विरोध। गंदगी को नजर से बचाने के लिए लोगों ने नाले की दीवार पर लटकाए निंबू - मीर्च।

less than 1 minute read
Google source verification
Strange Trick

Strange Trick :मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में नालों की दशा बेहद खराब है। हालात ये हैं कि, शहर के नालों में जमा कचरे से शहर का कोई भी शख्स अंजान नहीं है। नगर निगम लक्कड़ पीठा और तेजानगर नालों की सफाई का दावा करते हुए कार्य प्रगति पर होने की बात कह रही है तो वहीं दूसरी तरफ तेजानगर के रहवासियों ने इस क्षेत्र के नाले में जमा भारी कचरे का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।

यही नहीं, स्थानीय लोगों द्वारा नाले की दीवार पर नीबू-मिर्च टांगकर काला टीका भी लगाया गया है। वायरल वीडियो में युवक स्पष्ट रूप से कह रहा कि इस नाले को किसी की नजर न लगे, क्योंकि ये नाला है ही ऐसा जिसकी खूबसूरती देखने शहरभर से लोग यहां आ रहे हैं।

निगम का दावा

नगर निगम की तरफ से कहा गया कि नालों की सफाई का काम निरंतर चल रहा है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को लक्कड़ पीठा और तेजानगर नाले की जेसीबी से सफाई करवाई। साथ ही, इसमें से निकला कचरा और मलबा भी उठवाया गया।