टीकमगढ़

डिजिटल अपराध और साइबर क्राइम को लेकर किया जागरूक, बचाव की दी जानकारी

मवई गांव में किया किया गया जागरूक

2 min read
Jan 23, 2025
मवई गांव में किया किया गया जागरूक

पत्रिका रक्षा कवच अभियान

टीकमगढ़. पत्रिका रक्षा कवच अभियान को लेकर नगरपरिषद कारी और मवई गांव में दुकानदार, ग्राहकों को जागरूक किया है। बढ़ते साइबर अपराध ने समाज को घेर लिया है, जहां ठग सोशल मीडिया, ईमेल, कॉल्स और डिजिटल के माध्यमों से लालच दे रहे है। अभियान से जुडे लोगों को साइबर अपराध से बचने और सुरक्षा के लिए जागरूक किया है। इसके द्वारा फेलाएं गए पैतरों की जानकारी पत्रिका ने अभियान में बताई है।
मवई निवासी शशिकांत शर्मा, अनवर खान, जैतराम लोधी, धनीराम खंगार, हरिराम अहिरवार, अरविंद, शुभम शर्मा, शैलेंद्र पुष्पकार और कारी निवासी शोवरन यादव, भगोनी रैकवार, मुन्नालाल तिवारी, बृजकिशोर विश्वकर्मा, कल्लू खान, छोटू तिवारी ने बताया कि ने बताया कि पत्रिका रक्षा कवच अभियान के माध्यम से डिजिटल अपराध से बचने की जानकारी मिली है। दुकानदार और ग्राहकों को साइबर ठगों से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बढ़ते साइबर अपराधों ने आजकल समाज को घेर लिया है, जहां ठग सोशल मीडिया, ईमेल, कॉल्स और अन्य डिजिटल माध्यमों से फं सा रहे है।

लालच देकर बना रही करीब
रक्षा कवच अभियान के तहत मवई गांव के किसान और दुकानदारों को एकत्रित किया है। कार्यक्रम के दौरान साइबर ठगी के ताजा तरीकों के बारे में बताया गया। उनका कहना था कि आजकल साइबर अपराधी किस तरह से विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफ ार्मों पर खुद को एक प्रतिष्ठित संस्था के तौर पर पेश करने का प्रयास करते है। इसके अलावा, कुछ ठग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स के माध्यम से नकली उत्पाद भेजने का लालच देते है, इससे वह केवल पैसों की धोखाधड़ी करते है।

पत्रिका रक्षा कवच से मिल रहा बचाव
रक्षा कवच अभियान में बताया कि वे कई कॉल्स से अनजान और अज्ञात संदेश आए है। उन्हें अपने बैंक खाता की जानकारी लेने का प्रयास किया है। लेकिन पत्रिका रक्षा कवच की खबरे पढऩे से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय, डिवाइस की सुरक्षा और इंटरनेट कनेक्शन की जांच करने का बचाव आने लगा है।

Published on:
23 Jan 2025 11:39 am
Also Read
View All

अगली खबर