टीकमगढ़

सर्द हो रही रात तो दिन का बढ़ रहा पारा, 11 जनवरी से बारिश के आसार

टीकमगढ़. पिछले दो दिनों से मौसम फिर से करवट लेता दिखाई दे रहा है। ऐसे में सुबह और शाम को जहां लोगों को खासी सर्दी का अहसास हो रहा है तो दिन में खुलकर निकल रही धूप से राहत मिलती दिखाई दे रहे है। दो दिनों से जहां जिले का न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है तो दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। दिन को खुलकर निकल रही धूप के बाद अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से जिले में बारिश और कोहरे की आशंका जताई है।

2 min read
Jan 09, 2025
मौसम फिर से करवट लेता दिखाई दे रहा है।

सुबह और शाम को सर्द हवाएं कर रहीं परेशान

टीकमगढ़. पिछले दो दिनों से मौसम फिर से करवट लेता दिखाई दे रहा है। ऐसे में सुबह और शाम को जहां लोगों को खासी सर्दी का अहसास हो रहा है तो दिन में खुलकर निकल रही धूप से राहत मिलती दिखाई दे रहे है। दो दिनों से जहां जिले का न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है तो दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। दिन को खुलकर निकल रही धूप के बाद अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से जिले में बारिश और कोहरे की आशंका जताई है।

पिछले पांच दिनों में जिले में तापमान में खासा बदलाव देखा जा रहा है। 4 जनवरी को हुई बारिश के बाद बदले मौसम के कारण दिन के तापमान में 7 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी तो कोहरा और सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया था। दिन का अधिकतम तापमान जहां 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया था तो बर्फीली हवाओं ने मौसम में ठिठुरन पैदा कर दी थी, लेकिन दो दिन बाद ही यह मौसम साफ हो गया और सुबह से खिलकर धूप निकलने लगी। ऐसे में दिन के तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले दो दिनों में जिले के अधिकतम तापमान में 3 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यह 6.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को यह 7.2 डिग्री पर था। वहीं सर्द हवाओं के कारण लोगों को सुबह और शाम जमकर सर्दी का अहसास हो रहा है।

तीन दिन बाद बारिश की संभावना

कृषि महाविद्यालय के मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एके श्रीवास्तव का कहना है कि मौसम साफ होने एवं धूप खिलने के बाद अब मौसम में फिर से बदलाव होगा। उनका कहना था कि 11 जनवरी की रात से जिले में हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही कोहरा छाएगा। उनका कहना था कि 13 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहेगा और इसके बाद फिर से बारिश की संभावना रहेगी।

फैक्ट फाइल

दिनांक अधिकतम न्यूनतम

8 जनवरी 21.8 6.5

7 जनवरी 20.0 7.2

6 जनवरी 18.8 9.0

5 जनवरी 19.7 9.8

4 जनवरी 27.0 9.3

Also Read
View All

अगली खबर