टीकमगढ़

तीन लाख की ऑनलाइन ठगी, बदमाशों को उड़ीसा से दबोचा

टीकमगढ़. साइबर ठगों ने 8 माह पूर्व चंदेरा थाना के ग्राम कछियागुड़ा निवासी एक युवक को अपने झांसे में फंसाकर उसके खाते से 3 लाख रुपए उड़ा दिए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए ठगी करने वाले तीन बदमाशों को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

2 min read
Feb 10, 2025
टीकमगढ़. पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

लिंक भेजकर किया था फर्जीवाड़ा

टीकमगढ़. साइबर ठगों ने 8 माह पूर्व चंदेरा थाना के ग्राम कछियागुड़ा निवासी एक युवक को अपने झांसे में फंसाकर उसके खाते से 3 लाख रुपए उड़ा दिए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए ठगी करने वाले तीन बदमाशों को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए एसपी मनोहर ङ्क्षसह मंडलोई ने बताया कि कछियागुड़ा निवासी मनोज कुमार गुप्ता चंदेरा में पे-नियर की आइडी संचालित करता है। इसके माध्यम से वह लोगों के रुपए जमा और निकासी का काम करता है। 6 जून 2024 को वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था तभी उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया और कहा कि उसकी पे-नियर के बैनर ङ्क्षप्रट होने है, इसके लिए वह ङ्क्षलक भेज रहा है। वहीं कुछ ही देर में उसके मोबाइल पर वह ङ्क्षलक आ गई थी। इसके बाद उसी नंबर से फिर से फोन आया तो ङ्क्षलक खोलने को कहा। ङ्क्षलक खोलने पर उसने पे-नियर की आइडी और पासवर्ड डालने को कहा।

आइडी, पासवर्ड डालते हुए उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आई तो उसने वह ओटीपी ले ली और बोला कि अभी सर्वर खराब है और फोन काट दिया। वहीं 4 घंटे बाद उसने अपने पे-नियर का बैलेंस चैक किया तो उसके खाते से 3 लाख रुपए कट चुके थे। ऐसे में वह परेशान हो गया और उसने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।

8 माह में बदमाशों तक पहुंची पुलिस

इस मामले की चंदेरा थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर एसपी मनोहर ङ्क्षसह मंडलोई ने आरोपियों का पता लगाने के लिए एक टीम का गठन किया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस ठगी की पूरी जानकारी एकत्रित की और आरोपियों की तलाश में जुट गई। जिस नंबर से फोन आया था कि उसका पता लगाते हुए पुलिस उड़ीसा पहुंची। यहां से पुलिस ने आरोपी दिपुन बेहरा 24 वर्ष निवासी निरंकारी नगर सलिया शाही जयदेव थाना मैत्री बिहारी उड़ीसा, ङ्क्षपकी सेट्टी 38 वर्ष निवासी जाचपुर हाल सरिया सिली थाना नया पल्ली भुवनेश्वर उड़ीसा एवं आरोपी सुरेंद्र नायक 48 वर्ष निवासी तारनी बस्ती धमना थाना चन्द्रशेखरपुर भुवनेश्वऱ उड़ीसा को गिरफ्तार कर लिया। उड़ीसा पहुंची पुलिस ने इन आरोपियों को 3 फरवरी को गिरफ्तार कर सीजीएम सत्र न्यायालय बैमेतरा छत्तीसगढ़ में पेश किया था। ट्रांजिस्ट वारंट प्राप्त कर टीकमगढ़ लाया गया है। यहां पर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में चंदेरा थाना प्रभारी नीतू खटीक, एसआई दयाराम चक्रवर्ती, आरक्षक काशीराम कुशवाहा, अरुण सेंगर, योगेंद्र दांगी, अंकिता शर्मा साथ रहे।

Also Read
View All

अगली खबर