Shri Sadhguru Prakatya Mahotsav Shri Rawatpura sharkar
श्रीसद्गुरु प्राकट्य महोत्सव: रविशंकर के जन्मोत्सव पर आज सीएम करेंगे शिव प्रतिमा का अनावरण
टीकमगढ़. संत रविशंकर महाराज गुरुवार को अपने घर पहुंचे तो पूरा गांव के साथ ही परिवार के सदस्यों की आंखों में स्नेह के आंसू भरते दिखाई दिए। महज 9 वर्ष की आयु में अपने घर से विदा लेकर आध्यात्म की यात्रा पर निकले रविशंकर महाराज पूरे 47 वर्ष बाद अपने घर पहुंचे थे। यह परिजनों के लिए आनंदित करने के साथ ही भावुक करने वाला पल था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह अपने घर आएंगे।
ब्रह्मचर्य धारण कर संत जीवन में प्रवेश करने के बाद रविशंकर महाराज गुरुवार को पहली बार अपने घर पहुंचे। गुरुवार की सुबह से जब परिजनों को सूचना हुई कि रविशंकर महाराज घर आ रहे तो एक बार तो किसी को विश्वास ही नहीं हुआ, क्योंकि वह पहले भी कई बार छिपरी आ चुके थे, लेकिन एक बार भी घर नहीं गए थे। उनके घर आने की सूचना मिलते ही पूरा परिवार खुश हो उठा। यहां पहुंचे संत रविशंकर महाराज ने सबसे पहले उस कक्ष में प्रवेश किया जहां उनका जन्म हुआ था। इसके बाद आंगन में बने तुलसीघरा का पूजन किया और बाहर आकर उस नीम के पेड़ को भी प्रमाण किया, जिस पर वह बचपन में चढ़कर खेला करते थे। पड़ोसियों से मुलाकात की और सभी का हाल-चाल जाना। कुछ देर रूकने के बाद वह वापस शारदा पहाड़ी पर अपने आश्रम पहुंच गए।
1977 के बाद पहली बार हो रहा आयोजन
संत रविशंकर महाराज के भाई विजय शर्मा बेबी ने बताया कि वह महज ९ वर्ष की उम्र में घर छोड़ कर चले गए थे। 5 जुलाई 1968 के रविशंकर महाराज का जन्म हुआ था और 1977 में वह विरक्त हो गए थे। इसके बाद वह रावतपुरा पहुंचे थे। यहीं से उन्हें रावतपुरा सरकार की उपाधि मिली थी। इसके बाद उनका छिपरी तो कई बार आना हुआ, लेकिन घर कभी नहीं गए। विजय शर्मा ने बताया कि 1977 के बाद से वह पहली बार अपने घर गए थे। वहीं छिपरी में उनकी उपस्थिति में पहली बार जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। वैसे तो हर साल 5 जुलाई को उनके परिकर द्वारा यहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था।
आज आएंगे मुख्यमंत्री
इस आयोजन में शामिल होने के लिए आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छिपरी पहुंचेंगे। वह यहां पर शारदा पहाड़ी पर बनी ६१ फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उनके साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, प्रहलाद पटेल एवं जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि इस आयोजन में शामिल होंगे।