रमपुरा खिरक की दलदल युक्त सडक़ के पास ग्रामीण।
गांव तक सडक़ नहीं होने से टूट रहे शादी के रिस्ते
टीकमगढ़. जनपद पंचायत टीकमगढ़ की ग्राम पंचायत अमरपुर और परा के बीच सडक़ निर्माण कार्य उलझा है। जिसके कारण दो किमी की सडक़ का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिसका खामियाजा अमरपुर के रमपुरा गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कच्ची सडक़ की वजह से युवाओं की शादियां भी टूट रही। यहां पर सबसे अधिक परेशानियां बारिश के समय होती है। सडक़ निर्माण की मांग को लेकर गांव के सैकड़ों लोग कीचड़ युक्त गड्ढे के पास आ गए और सडक़ निर्माण कराने की बात सरपंच और जिला प्रशासन से की है।
रमपुरा गांव के मोनू रैकवार, गुलाब बाई रैक वार, जशोदा रैकवार, रम्सू, हरीराम वंशकार, दरसूआ, सोवरन रैकवार ने बताया कि सागर हाइवे से रमपुरा गांव जाने कच्ची रास्ता बनी है। इस रास्ते में बारिश के समय कीचड़ हो जाता है। यह समस्या यहां के ७०० निवासियों को हो रही है। उनका कहना था कि दो किमी की सडक़ खराब होने से शादियों के रिस्ते तक टूट रहे है। वहीं स्कूल जाने वाले छात्र और बीमार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि रमपुरा गांव के लोग वर्षों से सडक़ कराने की मांग कर रहे है।
बहाने बाजी कर रही ग्राम पंचायतें
अमरपुर के रमपुरा खिरक की सडक़ बरसात में दलदल हो जाती है, जिससे ७०० से अधिक गांव के लोगों को आवागमन में काफ ी कठिनाई होती है। बावजूद जिम्मेदार ग्राम पंचायतें उक्त सडक का निर्माण नहीं करा रही है। दोनों ही पंचायतें सडक़ निर्माण को लेकर कोई न कोई बहानेबाजी कर रही है।
परा ग्राम पंचायत और अमरपुर ग्राम पंचायत के बीच दो किलोमीटर रमपुरा खिरक की कच्ची सडक़ है। जबकि इन दोनों गांव की आबादी १२ हजार के करीब है। इस सडक का दो किमी का हिस्सा अमरपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में है। जबकि कुछ ही हिस्सा परा ग्राम पंचायत में है। लेकिन दोनों ही पंचायत अपने अपने क्षेत्र में सडक़ों का निर्माण नहीं करा रही है। जिससे यह सडक कच्ची पडी है।
शादी में शामिल होने आया परिवार, कार खड़ी करके जा रहे
कैलपुरा निवासी राकेश रैकवार ने बताया कि १५ जुलाई को रमपुरा खिरक में शादी समारोह आयोजित किया गया है। एस शादी में शामिल होने के लिए जा रहे है, लेकिर सडक़ कीचड़ युक्त हो गई है। जिसके कारण कार खड़ी करके पैदल जा रहे है। वहीं रामभरोसे रैकवार ने बताया कि ट्रैक्टर से बड़ागांव धसान कुछ काम से जाना है, लेकिन कच्ची सडक़ में गहराई अधिक होने से टै्रक्टर खड़ा करके पैदल जा रहे है।
इनका कहना
यह गंभीर मामला है, दोनों ग्राम पंचायतों के बीच क्यों सडक़ निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसकी जानकारी करवाते है और रमपुरा खिरक गांव निवासियों को निकलने के लिए जल्द ही नई व्यवस्था की जाएगी। जिससे आमजनोंको परेशान नहीं होना पड़ेगा। बुधवार को टीम को जांच करने के लिए मौके पर पहुंचाया जाएगा।
आशीष अग्रवाल, सीईओ जनपद पंचायत टीकमगढ़।