झांसी टीकमगढ़ हाइवे के किनारे 500 मीटर तक बह गए किनारे, वाहनों को क्रॉसिंग करने में आ रही मुश्किल...
Heavy Rain: दो दिन पहले हुई बारिश के पानी से झांसी टीकमगढ़ हाइवे के किनारे 500 मीटर तक बह गए हैं। जिसकी गहराई सात से आठ फीट हो गई है। जहां से वाहनों को क्रॉसिंग करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थान हादसों को आमंत्रण देने लगे थे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर हाइवे सडक़ की पटरियों की किनारों पर मिट्टी से पुराव किया जा रहा है।
झांसी-टिकमगढ़ एरिया में बुधवार को भारी बारिश से दिगौड़ा कस्बा की अस्पताल के पास बंडापुल नाला उफान पर आ गया था। बंडा पुल नाले से पुलिस थाना के पास तक तेज बारिश से झांसी हाइवे की किनारे की पटरियों की मिट्टी बारिश के पानी में बह गई थी। जिससे हाइवे किनारे की पटरियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यहां पर सडक किनारे करीब 7 से 8 फीट गहरी हो गई। हालांकि दोपहर से पटरियां का पुराव शुरू हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सडक़ से हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन गुजरते है। अगर तेज रफ्तार वाहन आमने सामने होंगे तो क्रॉसिंग में दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिम्मेदार सडक़ का निरीक्षण करके पटरियों को भरने का कार्य शुरू कर दे। जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।