टॉलीवुड

Chiranjeevi Controversy: चिरंजीवी को पोती नहीं पोते की है चाहत, राम चरण पर किया कमेंट, लोगों ने घेर लिया

Chiranjeevi Controversy: दक्षिण भारतीय अभिनेता चिरंजीवी हाल ही में अपने बेटे राम चरण के बारे में दिए गए बयान के चलते विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि लोग भड़क गए और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे।

2 min read
Feb 12, 2025

Chiranjeevi Controversy: दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी हाल ही में अपने बेटे राम चरण के बारे में दिए गए बयान के चलते विवादों में घिर गए हैं। एक कार्यक्रम में बोलते हुए, मेगास्टार ने मजाक में ये चिंता व्यक्त की कि कहीं राम चरण को दूसरी बेटी नो हो जाए।

पोते को लेकर उनकी ये चाहत जैसे ही उजागर हुई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

चिरंजीवी ने क्या कहा?

Chiranjeevi Controversy

एक्टर फिल्म ब्रह्मानंदम के प्री-रिलीज इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। चिरंजीवी ने मंच से अपनी "विरासत को आगे बढ़ाने" की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा-"जब मैं घर पर होता हूं, तो ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों से घिरा हुआ हूं; ऐसा लगता है कि मैं महिलाओं के छात्रावास का वार्डन हूं, जिसके चारों ओर महिलाएं हैं। मैं (राम) चरण से कामना करता हूं और कहता हूं कि कम से कम इस बार तो बेटा हो ताकि हमारी विरासत आगे बढ़े, लेकिन उनकी बेटी उनकी आंखों का तारा है... मुझे डर है कि कहीं उन्हें फिर से लड़की न हो जाए।"

सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा

उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल है। लोगों ने उन्हें पितृसत्तात्मक मानसिकता और लिंग आधारित भेदभाव को बढ़ावा देने वाला बताया है। एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने इसे "लिंगभेदी मानसिकता" बताया और लिखा-बेटी और बेटे में फर्क करना आज के समय में अस्वीकार्य है। कुछ लोगों ने यह भी याद दिलाया कि बेटियां भी परिवार का नाम रोशन कर सकती हैं।

जबकि पहले वो पहले पोती होने पर खुश हुए थे, लेकिन उनका अब वाला बयान चिरंजीवी के कथन से मेल नहीं खाता है। उनकी फैमिली की बात करें तो उनकी दो बेटियां हैं। श्रीजा कोनिडेला और सुष्मिता कोनिडेला हैं। उन दोनों की भी दो-दो बेटियां हैं।

हैरानी की बात ये हैं उनमें से अधिकतर सक्सेसफुल हैं मगर फिर भी चिरंजीवी ऐसी बातें कह रहे हैं। बढ़ते विवाद के बीच अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या चिरंजीवी इस पर कोई सफाई देंगे या नहीं। 

Updated on:
12 Feb 2025 03:05 pm
Published on:
12 Feb 2025 02:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर