Jai Hanuman Movie: एक्टर ऋषभ शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘जय हनुमान' से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
Jai Hanuman Movie: दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक प्रशांत वर्मा अपनी सुपहीरो फिल्म ‘हनु-मैन’ का सीक्वल ‘जय हनुमान’ बना रहे हैं। ‘जय हनुमान’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसमें ऋषभ शेट्टी भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
ऋषभ शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर ‘जय हनुमान’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस फर्स्ट लुक पोस्टर में देखा जा सकता है कि ऋषभ, हनुमान जी के अवतार में मौजूद हैं और उनके हाथ में भगवान श्री राम की प्रतिमा है।
इसके कैप्शन में ऋषभ शेट्टी ने लिखा है- त्रेतायुग का एक व्रत, जो कलियुग में जरूर पूरा होगा। हम निष्ठा, साहस और भक्ति भाव के साथ एक महाकाव्य प्रस्तुत कर रहे हैं। निर्देशक प्रशांत वर्मा और निर्माताओं का सहयोग कर के बहुत खुश हूं।
सोशल मीडिया पर फिल्म जय हनुमान फिल्म से ऋषभ शेट्टी का ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है और उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है। जय हनुमान के फर्स्ट लुक के बाद इस मूवी के लिए फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। बताया जा रहा है जल्द ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आएगी।