Kalki 2898 AD New Poster: प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी रिलीज होने वाली है, इससे पहले अमिताभ बच्चन का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है।
Kalki 2898 AD Update: साउथ इंडियन स्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दीपिका पादुकोण, प्रभास, कमल हासन जैसे सितारें हैं।
इस मूवी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। इससे अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट लुक पोस्टर के जरिये शेयर किया गया है। पोस्टर में अमिताभ अपने अस्त्र को पकड़े हुए और माथे पर एक दिव्य मणि पहने हुए, आकर्षक और युद्ध के लिए तैयार दिख रहे हैं।
वो युद्ध के मैदान के बीच में खड़े हैं और उनके पीछे एक आदमकद वाहन है, जिसके साथ कुछ लोग जमीन पर गिरे हुए हैं। फिल्म का ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल है। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित 'कल्कि 2898 एडी' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी।
साइंस फिक्शन महाकाव्य फिल्म कल्कि 2898 एडी का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर 10 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है।