
Kalki 2898 AD Update: साउथ इंडियन स्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून 2024 को रिलीज होने वाली है। इसकी अडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसने अडवांस बुकिंग में ही अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। 24 घंटे में ही इस मूवी की 1.1 करोड़ रुपये की टिकट पहले से ही बुक हो चुकी हैं।
ये अडवांस बुकिंग इंडिया में नहीं अमेरिका में शुरू हुई है, वो भी कुछ सिलेक्टेड स्क्रीन्स पर। यूएसए में 26 जून को ही Kalki 2898 AD का प्रीमियर होगा। इसलिए इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। फिलहाल 116 सिनेमा हॉल की बुकिंग चालू हुई है। जैसे-जैसे इसकी रिलीज डेट नजदीक आएगी सभी सिनेमा हॉल में इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें Kalki 2898 AD Update: प्रभास-अमिताभ बच्चन की ‘कल्कि’ में कैसा होगा दीपिका पादुकोण का रोल, पता चल गया
यूएसए में ‘सालार’, ‘केजीएफ’ और ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। Kalki 2898 AD का भी बज है इसलिए इसे लेकर वहां भी फैंस एक्साड हैं। इसके साथ ही ट्रेड पंडितों का मानना है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड बना सकती है। उनके मुताबिक, ‘कल्कि 2898 ‘आसानी से ‘पठान’ (Pathan) के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड को तोड़ देगी।
‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ट्रेड पंडितों का कहना है कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)और प्रभास की Kalki 2898 AD ओपनिंग डे पर करीब 100 करोड़ रुपये कमाएगी। इसमें इसकी स्टारकास्ट का बड़ा हाथ होगा।
फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दीपिका पादुकोण, प्रभास, कमल हासन जैसे सितारे हैं। इनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है। इसलिए ये मूवी आसानी से 100 करोड़ रुपये पहले ही दिन कमा सकती है। इस मूवी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। आपको क्या लगता है ये ‘कल्कि 2898 एडी’ पहले दिन कितनी कमाई कर पाएगी?
Updated on:
07 Jun 2024 01:05 pm
Published on:
07 Jun 2024 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
