टॉलीवुड

Kanguva First Review: ‘कंगुवा’ से आएगा बॉक्स ऑफिस पर तूफान? जनता को आई पसंद या हुए नाखुश, पढ़ें रिव्यू

Kanguva First Review: फिल्म कंगुवा का पहला रिव्यू आ गया है। बोबी देओल का लुक लोगों को कैसा लगा इस पर कई कमेंट आ रहे हैं।

2 min read
Nov 14, 2024
Kanguva First Review In Hindi

Kanguva First Review In Hindi: बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो का रिव्यू आ गया है। जनता की राय फिल्म के बारे में क्या है ये सामने आया है। फिल्म आज यानी 14 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में बॉबी देओल और सूर्या जैसे बड़े सुपरस्टार नजर आएंगे। अब फैंस में फिल्म कंगुवा को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। अब सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर धमाल मचा हुआ है। पहले दिन के रिव्यू से जानते हैं कैसी होगी फिल्म…

फिल्म कंगुवा लोगों को आई पसंद या नहीं (Kanguva First Review In Hindi)

फिल्म 'कंगुवा' की कहानी नोवल पर है आधारित (Kanguva Story)

माना जा रहा है कि डायरेक्टर शिवा की फिल्म 'कंगुवा' तमिल भाषा के मशहूर तमिल नोवल वेल परी पर आधारित है। वेल परी में एक ऐसे महान योद्धा की कहानी है, जिसने कभी चोल, चेर और पांड्या के सामने हार नहीं मानी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार कंगुवा में सूर्या उसी वीर योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में आपको उनका डबल रोल भी देखने को मिलेगा। साथ ही खलनायक के किरदार में बॉबी देओल खूंखार लुक में नजर आएंगे।

Published on:
14 Nov 2024 10:31 am
Also Read
View All

अगली खबर