X Review : Kannappa देख X पर हर कोई तारीफो के पूल बांध रहा और इसे पौराणिक फिल्मों को पसंद करने वालों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है…देखें
Kannappa X Review: तेलगु सिनेमा की पौराणिक एक्शन ड्रामा और भक्ति जुड़ा फिल्म 'कन्नप्पा' 27 जून 2025 को थियेटर में रिलीज हो चुका है। फिल्म में विष्णु मांचू मेन रोल में नजर आ रहे हैं। इसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और फिल्म को मोहन बाबू ने प्रोड्यूस किया है।
बता दें कि इस फिल्म की कहानी एक आदिवासी योद्धा कन्नप्पा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भगवान शिव के जीवन और भक्ति पर बेस्ड है और यह मुख्य रुप से आंध्र प्रदेश के श्रीकालहस्ती मंदिर से जुड़ी एक ऐसे भक्त की कहानी है। जो भगवान शिव का परम भक्त होता है। इस फिल्म को देखने के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहा हैं। तो आइए जानते हैं कि ये लोगों को फिल्म कैसी लगी।
कन्नप्पा को देख हर कोई अलग- अलग रिव्यू शेयर कर रहा हैं इसके साथ ही एक फैंन ने अपने एक्स पर लिखा कि ''कन्नप्पा एक शानदार सिनेमाई अनुभव है। इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले शुरू से अंत तक बांधे रखते हैं। आपके ये देखना चाहिए। दूसरे फैंन ने कहा 'सारे अभिनेताओं ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, लेकिन सबसे ज्यादा विष्णु मांचू ने अपने अभिनय से सबका ध्यान खींचा है।"
बता दें कि अन्य फैन ने लिखा "हर कोई इसे पसंद कर रहा है, क्योंकि इसकी आखिरी के 20 मिनट रोंगटे खड़े कर देने वाले है, इतनी इमोशनल एंडिंग।" हलांकि ये फिल्म पौराणिकता को पसंद करने वालों को जरूर देखनी चाहिए।
फिल्म में कई बड़े सितारों की मौजूदगी है। अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में कैमियो करते नजर आते हैं। विष्णु मांचू बहादुर योद्धा थिन्नाडु की भूमिका निभा रहे हैं, जो आगे चलकर भगवान शिव का सच्चा भक्त कन्नप्पा बनता है। इसके साथ ही प्रभास ने रुद्र के रूप में दमदार किरदार निभाया है और मोहनलाल ने किरात के रोल में शानदार प्रदर्शन किया है।