टॉलीवुड

KGF वाले प्रशांत नील की अगली फिल्म ‘बघीरा’ का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर

Bagheera New poster: प्रशांत नील की अगली फिल्म ‘बघीरा’ के ट्रेलर रिलीज की तारीख सामने आ गई है।

less than 1 minute read
Oct 18, 2024

Bagheera New poster: होम्बेल फिल्म्स की ‘बघीरा’ के ट्रेलर रिलीज की तारीख सामने आ गई है। कल निर्माताओं द्वारा बघीरा का पहला गाना जारी करने के बाद, ट्रेलर को लेकर उत्साह बढ़ गया है।

‘बघीरा’ का ट्रेलर कब आएगा

होम्बेल फिल्म्स के आधिकारिक पेज ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पोस्टर के साथ ट्रेलर रिलीज की तारीख साझा करते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया-“तैयार हो जाइए! 3 दिनों में तलाश शुरू होगी। ट्रेलर 21 अक्टूबर को आएगा।”

होमबेल फिल्म्स बघीरा का निर्देशन डॉ. सूरी ने किया है और इसे प्रशांत नील ने लिखा है। उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और इस साल की सिनेमाई लाइनअप में एक बेहतरीन फिल्म बनने के लिए तैयार है।

बघीरा की रिलीज डेट

फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हैलोवीन डे के लिए अपने कैलेंडर में जगह बना रहे हैं। अपने दिलचस्प कथानक और हाई-स्टेक ड्रामा के साथ ‘बघीरा’ इस साल एक जरूर देखी जाने वाली फिल्म बनने जा रही है। ये फिल्म 31 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी।

इसके अलावा होमबेल फिल्म्स 'कांतारा: चैप्टर 1', 'सालार: पार्ट 2' जैसी फिल्मों की एक रोमांचक लाइनअप है।

Updated on:
18 Oct 2024 03:08 pm
Published on:
18 Oct 2024 03:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर