टॉलीवुड

Kubera Glimpse: ‘कुबेर’ के टीजर में धनुष को पहचानना हुआ मुश्किल, जिम सर्भ ने लूटी महफिल

Kubera Glimpse: साउथ स्टार धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'कुबेर' की पहली झलक आ गई है।

less than 1 minute read
Nov 16, 2024

Kubera Glimpse: दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'कुबेर' की पहली झलक रिलीज हो गई है।

कुबेर डायरेक्टर

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित फिल्म कुबेर अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। अब तक जारी किए गए पोस्टरों में धनुष को भिखारी की तरह दिखाया गया है, जिसमें लंबे बाल और दाढ़ी है।

हालांकि, हाल ही में आए टीजर ने प्रशंसकों और दर्शकों को एक नए रूप को प्रकट करके आश्चर्यचकित कर दिया, जिसमें वो छोटे बालों और साफ-सुथरे चेहरे के साथ दिखाई देते हैं, जो एक अमीर आदमी जैसा दिखता है।

कुबेर टीजर

फिल्म कुबेर को पैन इंडिया पेशकश के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसे तमिल और तेलुगु दोनों में शूट किया गया है, साथ ही मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में एक साथ रिलीज करने की योजना है। फिल्म कुबेर का संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है। ये फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज़ होने वाली है।

Published on:
16 Nov 2024 01:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर