टॉलीवुड

बर्थडे के दिन महेश बाबू की 13 साल की बेटी सितारा की फोटोज वायरल, एक्टर ने लिखा भावुक नोट

Mahesh Babu Daughter Viral Image: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के बेटी सितारा बेहद ही खूबसूरत हैं। आज वह अपना 13वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनके पिता ने एक भावुक नोट शेयर किया है।

2 min read
Jul 20, 2025
महेश बाबू की 13 साल की बेटी सितारा (फोटो सोर्स: सितारा घट्टामनेनी इंस्टाग्राम)

Sitara Viral Photo: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी ने आज अपना 13वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। सितारा बेहद ही खूबसूरत हैं। इस खास मौके पर उनके कई फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं जो कि पुराने हैं।

Sitara Viral Image

फोटोज में सितारा बेहद प्यारी और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। फैंस उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं और उन्हें ढेरों बधाइयां भी मिल रही हैं। पिता महेश बाबू ने भी अपनी बेटी को सोशल मीडिया पर खास तरीके से विश किया। जिसमें वह बेटी के साथ पोज देते नजर आए।

Sitara Viral Image

एक्टर ने क्या लिखा …

रविवार को सितारा के जन्मदिन पर महेश ने इंस्टाग्राम पर अपनी और सितारा की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “और बस ऐसे ही… वो टीनएजर बन गई! मेरी जिंदगी को रोशन करने वाली सितारा, हैप्पी बर्थडे, लव यू।”

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी सितारा को बधाई दी। महेश की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, “जन्मदिन की ढेरों बधाई, सितारा! तुम्हें खूब खुशियां और प्यार मिले।”

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट में लिखा, "जन्मदिन मुबारक सितारा।"

अनटाइटल्ड फिल्म 'एसएसएमबी29' में नजर आएंगे महेश बाबू

महेश बाबू अपनी नई फिल्म 'एसएसएमबी29' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसे मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली बना रहे हैं। ये फिल्म बहुत बड़े बजट में बन रही है और इसमें महेश बाबू खुद अपने सभी एक्शन सीन और स्टंट कर रहे हैं।

यह फिल्म कई वजहों से चर्चा में है। एक खास बात ये है कि राजामौली इस बार अपने पुराने कैमरामैन केके सेंथिल कुमार की जगह एक नए सिनेमैटोग्राफर के साथ काम कर रहे हैं। सेंथिल कुमार ने 'बाहुबली', 'मगधीरा' और 'आरआरआर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में राजामौली के साथ काम किया था। लेकिन इस बार राजामौली कुछ नया ट्राय करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने नई टीम चुनी।

आखिर फिल्म कब होगी रिलीज

'एसएसएमबी29' की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा ओडिशा में किया गया है। ये फिल्म एक्शन और एडवेंचर से भरपूर होगी, जिसमें इतिहास और पौराणिक कहानियों का मेल देखने को मिलेगा। फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। फिल्म के 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

उर्फी जावेद के चेहरे का हुआ बुरा हाल; पहचानना हुआ मुश्किल

Also Read
View All

अगली खबर