टॉलीवुड

Kalki 2898 AD ने कमा डाले 1000 करोड़ रुपये, खुश हुए प्रभास और दूसरे पार्ट पर दे डाला बड़ा हिंट

Kalki 2898 AD: सुपरस्टार प्रभास ने अपनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की सफलता पर खुशी जताई और दूसरे पार्ट का बड़ा हिंट दिया है।

2 min read
Jul 15, 2024

Kalki 2898 AD Box Office Collection: फेमस डायरेक्टर नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं।

वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म की सफलता पर प्रभास ने एक वीडियो के जरिए रिएक्शन दिया है।वैजयंती फिल्म्स ने एक्स हैंडल पर प्रभास का एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में प्रभास ने कहा-’हाय, आप लोग कैसे हैं? मेरे फैंस, मुझे इतनी बड़ी हिट देने के लिए आपका शुक्रिया। आपको बहुत सारा धन्यवाद। आपके बिना मैं जीरो हूं। नाग अश्विन को भी धन्यवाद, जिन्होंने 5 साल कड़ी मेहनत के बाद इतनी बड़ी फिल्म बनाई। मुझे लगता है कि हमें प्रोड्यूसर्स को भी धन्यवाद करना चाहिए। जिस तरह से उन्होंने खर्च किया, उससे हम सभी टेंशन में थे। मैं उन्हें कहता था कि आप कुछ ज्यादा खर्च कर रहे हैं। वो कहते कि नहीं हम बड़ी हिट देने जा रहे हैं, परेशान मत हो।’

कल्कि 2898 एडी पार्ट-2 पर दिया ये हिंट

प्रभास ने आगे कहा- ‘हमें हाईएस्ट क्वालिटी फिल्म देनी चाहिए। इसलिए मैं उन प्रोड्यूसर्स को धन्यवाद कहना चाहता हूं। नाग अश्विन ने हमें भारतीय सिनेमा के महान दिग्गजों के साथ काम करने का अवसर दिया है। अमिताभ सर और कमल सर, हम सब आपको देखकर बड़े हुए हैं और आपसे बहुत कुछ सीखा है। दीपिका को बहुत-बहुत धन्यवाद, सबसे खूबसूरत महिला और हमारे पास इससे भी बड़ा पार्ट 2 है, यह बात आप जानते हैं। फैंस को फिर से धन्यवाद।’

पहले ही हो चुकी है 60 फीसदी शूटिंग

‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल की 60 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस पर भी खूब पैसे खर्च करने की तैयारी में हैं फिल्ममेकर्स। इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण के मैटरनिटी लीव से आने के बाद इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

Published on:
15 Jul 2024 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर