25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kalki 2898 AD: महेश बाबू ने नहीं इस एक्टर ने ‘कल्कि एडी 2898’ में निभाया है भगवान श्रीकृष्ण का रोल

Lord Krishna In Kalki 2898 AD: अमिताभ बच्चन और प्रभास की फिल्म ‘कल्कि’ में श्रीकृष्ण का रोल भी है। यहां जानिए किसने निभाया है ये किरदार।

2 min read
Google source verification
This actor played Lord Krishna in Prabhas And Amitabh Kalki 2898 AD

Lord Krishna In Kalki 2898 AD: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है प्रभास-अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि एडी 2898’। इसे ‘महानति’ फेम नाग अश्विन (Nag Ashwin) डायरेक्ट ने डायरेक्ट किया है। इसमें कमल हासन, दिशा पाटनी, राजेंद्र प्रसाद जैसे स्टार्स भी हैं। ये अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस मूवी में श्रीकृष्ण का रोल भी है। इसे किस एक्टर ने निभाया है ये सभी जानना चाहते हैं। चलिए फैंस के इस सवाल का जवाब भी दिए देते हैं। मजे की बात ये है कि ये रोल सुपरस्टार महेश बाबू ने नहीं बल्कि किसी और ने प्ले किया है।

यह भी पढ़ें: प्रभास की Kalki 2898 AD को लेकर आया बड़ा अपडेट, भैरवा का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस एक्टर का नाम है कृष्ण कुमार। ये तमिल एक्टर हैं। इन्होंने ही मूवी में कृष्णा का रोल किया है। पूरी मूवी में इनका चेहरा नहीं दिख रहा है, इसलिए भी लोग एक्साइटेड थे इनके बारे में जानने को। एक्टर एक सोशल मीडिया पोस्ट से इस राज से पर्दा उठा दिया।

कौन हैं एक्टर कृष्ण कुमार?

कृष्ण कुमार फेमस एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट हैं। उन्होंने फिल्म 'कढलगी' से 2010 में डेब्यू किया था।  साउथ स्टार सूर्या की 'सोरारई पोटरु' में चैतन्य के रोल से वो फेमस हुए। वो सुपरस्टार धनुष की 'मारन' में सपोर्टिंग रोल में दिखे थे। इसके साथ ही ये द लिटिल थिएटर ग्रुप के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। इन्होंने कई स्टेज नाटकों का निर्देशन और लेखन किया है।

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD: वेट्टैयन स्टार राणा दग्गुबाती ने ‘Avengers’ से की ‘कल्कि 2898 एडी’ की तुलना, दिया बड़ा अपडेट

किसने दी है आवाज?

रोल तो कृष्ण कुमार ने निभाया है मगर इसे आवाज फेमस एक्टर अर्जुन दास ने दी है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म मेकर्स को थैंक्स कहते हुए एक पोस्ट भी किया था जो वायरल हो गया। वैसे इससे पहले कहा जा रहा था कि कल्कि में कृष्ण का रोल एक्टर महेश बाबू निभा रहे हैं। मगर अब सब क्लीयर हो गया है।