Prabhas Marriage: एक्टर प्रभास को लेकर खबर आ रही है कि वह हैदराबाद के बिजनेसमैन की बेटी से शादी करने वाले हैं इन खबरों के वायरल होने के बाद अब प्रभास की टीम ने इन खबरों की सच्चाई बता दी है।
Prabhas Marriage News: साउथ सुपरस्टार प्रभास की शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। कहा जा रहा है कि वह हैदराबाद की लड़की संग सात फेरे लेने वाले हैं। 27 मार्च के दिन प्रभास को लेकर न्यूज 18 तेलुगु की रिपोर्ट में बताया गया था कि अभिनेता की फैमिली अब जितनी जल्दी हो सके उनकी शादी कराने वाली है। खबर ये थी कि प्रभास के पेरेंट्स ने अभिनेता बेटे के लिए हैदराबाद के एक बिजनेसमैन की लड़की तलाश कर ली है। अब 24 घंटे में ही उनकी टीम का इस वायरल खबर पर रिएक्शन आया है। उन्होंने इस खबर को लेकर नया अपडेट दिया है। जिसे सुनकर प्रभास के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए हैं। प्रभास की टीम ने आखिर क्या बताया है आइये जानते हैं….
प्रभास अपनी फिल्मों और अपनी शादी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ समय पहले खबर थी कि वह बाहुबली फिल्म की को-स्टार अनुष्का शेट्टी से शादी करेंगे, लेकिन ये खबर एक अफवाह निकली। अब उनकी हैदराबाद के बिजनेसमैन की बेटी से शादी करने वाली खबर को भी उनकी टीम ने बकवास बताया है। उन्होंने इंडिया टुडे डिजिटल से बात करते हुए शादी की खबरों को केवल अफवाह बताया और पब्लिक से इन बातों पर विश्वास न करने के लिए कहा है। फेक खबरों के बीच प्रभास की टीम ने इन अफवाहों की सच्चाई लोगों के बीच उजागर कर दी है।
प्रभास का नाम अनुष्का शेट्टी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ भी जुड़ चुका है और हमेशा की तरह इस बार भी उनके फैंस को निराशा ही हाथ लगी है। खैर, प्रभास कब शादी करेंगे और किससे करेंगे ये कोई नहीं जानता, लेकिन बता प्रभास जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' लेकर आ रहे हैं।