टॉलीवुड

Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ ट्रेलर लॉन्च में पुलिस ने भांजी लाठियां, टावर पर चढ़ी भीड़, तस्वीरें आई सामने

Pushpa 2 Trailer Launch: ‘पुष्पा 2’ ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बड़ी संख्या में पटना पहुंची उत्साहित भीड़। यहां पुलिस को मजबूरन भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा। इसकी वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं।

2 min read
Nov 18, 2024

Pushpa 2 Trailer Launch: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा-2’ का ट्रेलर पटना में लॉन्च हुआ। इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों को जानकारी देते हुए सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और 'श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को ट्रेलर लॉन्च की जानकारी दी और कहा कि अब पटना में मिलते हैं।

ऐसे में पटना में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहले से ही बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुट गई। ब्लॉकबस्टर रही ‘पुष्पा’ की दूसरी किस्त को लेकर दर्शकों और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस का अलग ही उत्साह देखने को मिला।

दर्शक टावर पर चढ़े

पटना के गांधी मैदान से कई वीडियोज सामने आए हैं, इसमें दर्शक टावर पर चढ़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पूरा मैदान भीड़ से पटा हुआ है। बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

इससे पहले 'पुष्पा 2: द रूल' के नए पोस्‍टर में अभिनेता अल्लू अर्जुन का जबरदस्त अंदाज सामने आया। इसके बाद से प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। अभिनेता जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर दिखाता है कि पुष्पा और भंवर सिंह के बीच की दुश्मनी का अंत बहुत रोमांचक होने वाला है।

पुष्पा 2: द रूल रिलीज डेट 

माइथ्री मूवी मेकर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किए गए पोस्टर पर कैप्शन दिया गया है, '‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 100 दिन शेष हैं। 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में एक शानदार बॉक्स ऑफिस अनुभव के लिए तैयार हो जाइए।''

पुष्पा 2: द रूल डायरेक्टर

अपकमिंग तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन और लेखन सुकुमार ने अपने बैनर सुकुमार राइटिंग्स के तहत किया है। वहीं, नवीन यरनेनी और यलामनचाली रविशंकर ने अपने माइथ्री मूवी मेकर्स बैनर के तले फिल्म का निर्माण किया है।

पुष्पा 2: द रूल स्टारकास्ट

फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, धनंजय, जगदीश प्रताप, राव रमेश, अजय, सुनील, अनसूया भारद्वाज, शनमुख और अजय घोष भी अहम रोल में हैं। ये फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यहां देखिए पुष्पा 2: द रूल का ट्रेलर:

Updated on:
18 Nov 2024 10:50 am
Published on:
18 Nov 2024 10:49 am
Also Read
View All

अगली खबर