Shobitha Shivanna Death: फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस शोभिता ने सुसाइड कर ली है। उनकी लाश पंखे से लटकी मिली। उनके निधन से इंडस्ट्री में मातम छा गया है।
Shobitha Shivanna Death: साउथ इंडस्ट्री से कल एक दुखद खबर आई, मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना के निधन की। उनके यूं अचानक चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई। उनके फैंस को इस पर यकीन नहीं हो रहा है कि अब वो इस दुनिया में नहीं रहीं।
उनके परिवार वाले भी सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर साउथ इंडियन सेलेब्स शोभिता के निधन पर दुख जता रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना ने कल हैदराबाद में आत्महत्या कर ली। यह घटना दोपहर 12 बजे की है, जब गाचीबोवली पुलिस को इस बारे में कॉल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उनके पति सहित कॉन्स्टेबल्स ने कई बार उसका दरवाजा खटखटाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए। अंत में उन्हें दरवाजा तोड़ना पड़ा और एक्ट्रेस का शव पंखे से लटका हुआ पाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। शोभिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है। पुलिस मर्डर के एंगल से भी मामले की तफ्तीश कर रही है। एक्ट्रेस ने ‘एराडोंडला मुरू’, ‘एटीएम’ जैसी फिल्मों में काम किया था।उन्होंने कई मशहूर टीवी सीरियल किए थे।
शोभिता की उम्र अभी 30 साल ही थी। शोभिता कर्नाटक के हसन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली थी और पिछले 2 सालों से अपने पति के साथ हैदराबाद में रह रही थी। बड़ा सवाल ये है कि आखिर एक्ट्रेस ने सुसाइड क्यों की। क्या उन्हें कोई परेशान कर रहा था या फिर एक्ट्रेस का कत्ल हुआ है? इनके जवाब तो अब पुलिस ही दे सकती है।