7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Julien Arnold Death: फेमस एक्टर की स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान मौत, जीते थे कई अवॉर्ड्स

Julien Arnold Death: एक फेमस एक्टर की स्टेज पर परफॉर्म करते हुए जान चली गई। इससे इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

2 min read
Google source verification

Julien Arnold Death: कनाडा से एक बहुत ही दुखद खबर आई है। यहां एक हॉलीवुड एक्टर की स्टेज पर परफॉर्मेंस करते हुए जान चली गई। इनका नाम जूलियन अर्नोल्ड था। ये हादसा कनाडा के सिटाडेल थिएटर में हुआ।

दरअसल, अभिनेता जूलियन अर्नोल्ड को एडमोंटन, अल्बर्टा में ए क्रिसमस कैरोल के प्रदर्शन के दौरान मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा। मेडिकल टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया। टीम ने अपनी तरफ से उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की। मगर वो उनकी जान नहीं बचा सके।

यह भी पढ़ें: Jalaj Dhir Death: फेमस डायरेक्टर के बेटे का 18 साल की उम्र में हुआ निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

60 वर्षीय अभिनेता ने सिटाडेल थिएटर में चार्ल्स डिकेंस के उत्सव क्लासिक की व्याख्या में कई भूमिकाएं निभाईं थीं। ‘ए क्रिसमस कैरल’ के मंचन के अलावा उन्होंने ‘ट्वेल्थ नाइट’, ‘द विज़ार्ड ऑफ ओज़’, ‘बीटी एंड द बीस्ट’, ‘ए मिडसमर नाइट्स ड्रीम’ जैसे कई प्रमुख नाटकों में भी अपनी अदाकारी दिखाई थी।

सिटाडेल थिएटर ने शेयर किया पोस्ट 

रविवार को हुए उनके निधन के बाद सिटाडेल थिएटर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- ‘हमें बेहद भारी मन से ये दुखद खबर शेयर करनी पड़ रही है कि हमारे प्रिय अभिनेता और थिएटर परिवार के सदस्य जूलियन अर्नोल्ड का अचानक निधन हो गया है। वो एडमंटन थिएटर समुदाय के एक अहम सदस्य थे, जिनके टैलेंट और आकर्षण ने हमारे मंच को कई शानदार प्रदर्शनों से सजाया। जूलियन का जाना हमारे लिए एक गहरा नुकसान है।’

कौन थे जूलियन अर्नोल्ड

जूलियन अर्नोल्ड का जन्म एडमंटन में हुआ था। 1989 में उन्होंने कला में स्नातक की डिग्री हासिल की थी और 2006 में निर्देशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की। उन्होंने ‘एटलस थिएटर कलेक्टिव’ की भी स्थापना की थी। वो ‘फ्री विल प्लेयर’ नाम की एक थिएटर कंपनी के संस्थापक सदस्य भी थे। 

जीते कई अवॉर्ड

अपनी एक्टिंग और निर्देशन के जरिये उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी जीते थे। इसमें ‘स्टर्लिंग अवॉर्ड’ शामिल है, जो उन्हें एडमंटन फ्रिंज फेस्टिवल में उनके अभिनय के लिए मिला था। उनके लिए परिवार वालों ने शोक सभा का आयोजन किया। उनके यं चले जाने से परिवार-दोस्त ही नहीं उनके फैंस भी बड़े दुखी हैं।