टॉलीवुड

Sonakshi Sinha साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए तैयार, जल्द इस फिल्म में आएंगी नजर

Sonakshi Sinha Telugu Debut: हिंदी फिल्मों में धमाल मचाने के बाद सोनाक्षी सिन्हा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में गर्दा उड़ाने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग तेलुगू डेव्यू फिल्म का नाम क्या है, आइए जानते हैं।

2 min read
Mar 03, 2025
Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha Upcoming Movie: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अब दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, वह जल्द ही तेलुगू फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।

‘जटाधारा’ में सुधीर बाबू भी हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। इंडस्ट्री के सूत्रों ने अभिनेत्री के फिल्म में शामिल होने के संकेत दिए हैं। फिल्म में सोनाक्षी को एक मजबूत और अलग तरह की भूमिका के लिए चुना गया है।

Jatadhara-Movie-Sonakshi-Sinha

अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा’ के बारे में बता दें, फिल्म का मुहूर्त पूजन हाल ही में हैदराबाद के एक मंदिर में किया गया। धूमधाम से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथियों के तौर पर निर्देशक हरीश शंकर, ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माता रवि शंकर समेत फिल्म जगत के अन्य सितारे शामिल हुए। मुहूर्त पूजन में निर्देशक वेंकी अटलूरी, निर्देशक मोहना इंद्रगांती, शिल्पा शिरोधाकर समेत अन्य ने शिरकत की।

एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है ‘जटाधारा’ फिल्म

‘जटाधारा’ एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें अभिनेता सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं। ‘जटाधारा’ की पौराणिक कथाओं के साथ कहानी को निर्माताओं ने मनोरंजक मोड़ दिया है।

फिल्म के बारे में सुधीर बाबू ने कहा, “मैं इस नई यात्रा के लिए रोमांचित हूं। 'जटाधारा' का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हूं। स्क्रिप्ट में हमारी समृद्ध पौराणिक मान्यताओं को वैज्ञानिक तथ्यों के साथ सहजता से जोड़ा गया है, जो दर्शकों के लिए एक बेहतरीन और नया अनुभव लेकर आएगा और मेरा मानना है कि यह दर्शकों पर एक खास प्रभाव छोड़ेगा।“

‘जटाधारा’ के मुहूर्त समारोह में जी स्टूडियो के प्रस्तुतकर्ता उमेश के.आर. बंसल और प्रेरणा वी. अरोड़ा भी शामिल हुईं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा के पास ‘जटाधारा’ के अलावा ‘तू है मेरी किरण’ भी है, जिसमें वह पति-अभिनेता जहीर इकबाल के साथ नजर आएंगी। सोनाक्षी सिन्हा के पास ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ भी है।

Also Read
View All

अगली खबर