टॉलीवुड

Wayanad पहुंचे साउथ इंडियन स्टार मोहनलाल, रेस्क्यू ऑपरेशन की जमकर की तारीफ

Mohanlal In Wayanad: साउथ इंडियन स्टार मोहनलाल वायनाड के रेस्क्यू ऑपरेशन की जमकर तारीफ की है।

less than 1 minute read
Aug 03, 2024

Mohanlal In Wayanad: अभिनेता मोहनलाल ने शनिवार को केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित मुंडक्कई गांव का दौरा किया। मोहनलाल, जो भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं, को आज सुबह प्रभावित स्थलों का दौरा करते समय सेना की वर्दी पहने हुए देखा गया।

अभिनेता ने मौके पर बचाव अभियान चला रहे सेना के जवानों से मुलाकात की। अभिनेता को 2009 में भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की गई थी।

मोहनलाल ने 25 लाख रुपये का दिया दान

मोहनलाल ने एक्स पर एक पोस्ट पहले वायनाड में खोज अभियान में शामिल बचाव कर्मियों की सराहना की और 122 इन्फैंट्री बटालियन, टीए मद्रास के प्रयासों को भी धन्यवाद दिया, जो राहत मिशन में सबसे आगे रहे हैं। अभिनेता ने सीएम के आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान भी दिया।

वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि 30 जुलाई को वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कई में हुए बड़े पैमाने पर भूस्खलन में मरने वालों की संख्या शुक्रवार तक 308 है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 215 शव और 143 अंग बरामद किए जा चुके हैं।

212 शवों और 140 शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 148 शवों की पहचान अब तक परिजनों द्वारा की जा चुकी है। अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, वायनाड, कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों के विभिन्न अस्पतालों में 82 लोगों का इलाज चल रहा है।

आपदा क्षेत्र से कुल 504 लोगों को अस्पताल लाया गया। अब तक 205 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है।

Updated on:
03 Aug 2024 03:04 pm
Published on:
03 Aug 2024 02:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर