Rajesh Williams Death: 75 वर्ष की उम्र में फेमस साउथ इंडियन एक्टर राजेश का निधन हो गया। इससे दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
Rajesh Williams Death: दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता राजेश विलियम्स का गुरुवार तड़के निधन हो गया। वो 75 वर्ष के थे और कुछ समय से सांस संबंधी तकलीफों का सामना कर रहे थे। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
सुपरस्टार रजनीकांत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- "मेरे करीबी मित्र, अभिनेता राजेश के असमय निधन की खबर से मैं स्तब्ध हूं और अत्यंत दुखी हूं। एक बेहतरीन इंसान, उनकी आत्मा को शांति मिले। परिवार और दोस्तों को मेरी गहरी संवेदनाएं।"
वहीं कमल हासन जो राजेश के साथ ‘सत्य’, ‘महानदी’ और ‘विरुमांडी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं, ने लिखा- "राजेश अभिनय के लिए समर्पित कलाकारों में से एक थे। वो पढ़ने और उस पर विचार करने में रुचि रखते थे। उनका जीवन जोश और कर्म से भरा हुआ था। उनके निधन से गहरा दुख हुआ है। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।"
अभिनेत्री राधिका सरथकुमार ने भी सोशल मीडिया पर लिखा- "राजेश के अचानक निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। हमने कई फिल्मों में साथ काम किया और उनके फिल्म ज्ञान की मैं हमेशा प्रशंसा करती थी। वो परिवार, दोस्तों और फिल्म जगत को बहुत याद आएंगे।"
राजेश विलियम्स ने अपने करियर की शुरुआत 1974 में के. बालाचंदर की फिल्म ‘अवल ओरु थोड़रकथै’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘अंधा 7 नाटकल’, ‘सत्य’, ‘महानदी’ और ‘विरुमांडी’ जैसी यादगार फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने लंबे करियर में दक्षिण भारतीय सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों और निर्देशकों के साथ काम किया और एक अलग पहचान बनाई।
राजेश अपने पीछे दो बच्चों-दिया और दीपक को छोड़ गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले इस महान कलाकार को हमेशा याद रखेंगे।