7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी के फेमस एक्टर Gopal Rai का निधन, पवन सिंह- निरहुआ के साथ कर चुके हैं काम

Gopal Rai Dies: फेमस एक्टर गोपाल राय ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। गोपाल राय कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुके थे।

2 min read
Google source verification
Gopal Rai Dies

भोजपुरी एक्टर गोपाल राय का निधन

Bhojpuri Actor Gopal Rai Passed Away: भोजपुरी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है। फेमस एक्टर गोपाल राय का निधन हो गया है। उन्होंने 76 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। सोशल मीडिया पर गोपाल राय के जाने से मातम छा गया है। हर कोई अपने फेवरेट एक्टर को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। गोपाल राय भोजपुरी का एक जाना-माना नाम थे। उन्होंने पवन सिंह और निरहुआ जैसे बड़े दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया हुआ था।

एक्टर गोपाल राय का निधन (Bhojpuri Actor Gopal Rai Dies)

गोपाल राय का निधन उनके मुजफ्फरपुर के पैतृक घर में हुआ है। गोपाल राय लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह रिकवर नहीं हो पाए और उन्होंने दम तोड़ दिया। गोपाल राय के काम को लेकर बात करें तो वह इंडस्ट्री में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में खुद की एक पहचान बनाई थी। भोजपुरी सिनेमा में उनका योगदान काफी अतुलनीय माना जाता है। उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में नए कलाकारों को भी एक्टिंग सिखाई थी।

यह भी पढ़ें: बिपाशा बसु ने जबरदस्ती की थी बोल्ड सीन से भरी ये फिल्म, एक्ट्रेस ने खोला राज, बताई चौंकाने वाली वजह

गोपाल राय को सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे श्रद्धांजलि (Actor Gopal Rai Passed Away)

गोपाल राय के जाने से भोजपुरी इंडस्ट्री में हर कोई हैरान हो रहा है। किसी की यकीन नहीं हो रहा है कि गोपाल राय अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी फोटो शेयर कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि भोजपुरी सिनेमा को हमेशा उनकी कमी खलेगी।

गोपाल राय का आज होगा अंतिम संस्कार (Bhojpuri Actor Gopal Rai)

पीआर एजेंसी के अनुसार, गोपाल राय का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घर मुजफ्फरपुर में ही होगा। परिवार के सदस्यों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध रेवा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।